भूख ईमान से बढ़ कर है तो ठहर जाओ, रोटियां घास की खाओ तो मेरे साथ चलो

भूख ईमान से बढ़ कर है तो ठहर जाओ, रोटियां घास की खाओ तो मेरे साथ चलो

बदायूं जिला गंगा और रामगंगा के बीच में बसा है, इसीलिए यहाँ की भूमि बेहद उपजाऊ है, यहाँ का कण-कण बेशकीमती है। समानुकूल वातावरण मिलने के कारण ही साहित्य की फसल यहाँ हमेशा लहलहाती रहती है। कुछ अंकुर यहाँ की जमीन में ही फूटते हैं तो, कुछ पौधे यहाँ आकर वट वृक्ष बन जाते हैं। […]