प्रियंका गांधी ने की ब्रजपाल शाक्य की मौत की निंदा, संघमित्रा ने दी सांत्वना

प्रियंका गांधी ने की ब्रजपाल शाक्य की मौत की निंदा, संघमित्रा ने दी सांत्वना

बदायूं जिले के गाँव जरीफनगर निवासी बिजली विभाग के कथित बकायादार ब्रजपाल शाक्य की हवालात में हालत बिगड़ने के बाद मौत हो जाने के प्रकरण में अभी तक मुकदमा दर्ज नहीं कराया गया है। सोमवार को भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य के साथ सांसद संघमित्रा मौर्य ने पहुंच कर पीड़ित परिवार को सांत्वना दी, वहीं प्रियंका गांधी ने घटना की निंदा करते हुए मुआवजा देने की मांग की है।

भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य के साथ जरीफनगर पहुंची सांसद संघमित्रा मौर्य ने मृतक ब्रजपाल शाक्य के परिवार को ढांढस बंधाया और पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी से मिलकर परिवार को आर्थिक मदद दिलायेंगे और दोषियों पर कड़ी कार्यवाई करने की मांग करेंगे। उन्होंने कहा कि विपक्ष ड्रामा न करे, पार्टी और सरकार पीड़ित परिवार के साथ है।

पढ़ें: ब्रजपाल शाक्य के दोषियों को बचा रहा है प्रशासन, पीड़ितों से मिले धर्मेन्द्र यादव

भाजपा जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा कि संकट की घड़ी में सब उनके साथ हैं एवं हर संभव मदद का भरोसा दिलाते हुए उन्होंने कहा कि मजिस्ट्रेट जांच कर रहे हैं, शीघ्र ही दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाई कराई जाएगी, इस मौके पर पूर्व दर्जा राज्यमंत्री गेंदन लाल मौर्य, जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख सुभाष गुप्ता, पूर्व प्रधान मयंक गुप्ता और कार्यालय मंत्री आशीष शाक्य सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

उधर प्रियंका गांधी वाड्रा ने ट्वीट किया है, जिसमें लिखा है कि “उप्र भाजपा सरकार ने बिजली के दाम बढ़ाए और बिजली बिल वसूली के नाम पर किसानों को जेल में डाल कर प्रताड़ित किया जा रहा है। बदायूँ के किसान बृजलाल जी के साथ घटी घटना निंदनीय है। उनके परिवार को मुआवजा मिले और किसी भी किसान को प्रताड़ित नहीं किया जाए।”

यह भी बता दें कि रविवार को धर्मेन्द्र यादव जरीफनगर जाकर पीड़ित परिवार से मिले थे और 50 हजार रूपये भी दिए थे, साथ ही न्याय न मिलने पर 9 अक्टूबर से समाजवादी पार्टी द्वारा धरना देने की चेतावनी भी देकर आये थे। सत्ता पक्ष की सांसद संघमित्रा मौर्य द्वारा आर्थिक मदद न करना चर्चा का विषय बना हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply