गौतम संदेश की खबर पर लगी मोहर, अजय श्रीवास्तव नॉट आउट

गौतम संदेश की खबर पर लगी मोहर, अजय श्रीवास्तव नॉट आउट

बदायूं जिले में अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) के पद पर कार्यरत अजय कुमार श्रीवास्तव के तबादला के संबंध में दी गई गौतम संदेश की खबर पर तमाम लोग विश्वास नहीं जता पा रहे थे लेकिन, संशोधित आदेश जारी कर दिया गया है। गौतम संदेश की खबर पर मोहर लगने से उन लोगों के मुंह अब बंद हो गये हैं, जो खबर को निरर्थक करार दे रहे थे।

पढ़ें: अपर जिलाधिकारी प्रशासन अजय श्रीवास्तव का तबादला निरस्त

उल्लेखनीय है कि शासन ने 17 मार्च को बदायूं के एसएसपी चंद्रप्रकाश, सीडीओ शेषमणि पांडेय और अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अजय कुमार श्रीवास्तव को हटा दिया था। एसएसपी और सीडीओ कार्यभार छोड़ कर तैनाती स्थल पर चले गये थे लेकिन, अजय कुमार श्रीवास्तव को जिलाधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने कार्य मुक्त नहीं किया था। उच्च पदस्थ सूत्रों के हवाले से गौतम संदेश ने 4 अप्रैल को खबर प्रकाशित की थी कि अजय कुमार श्रीवास्तव का तबादला आदेश निरस्त कर दिया गया है।

अब शासन ने संशोधित आदेश जारी कर दिया है, जिसमें अजय कुमार श्रीवास्तव का आदेश निरस्त कर दिया गया है, साथ ही एडीएम वित्त बरेली के पद पर मनोज पांडेय को तैनात कर दिया गया है। आदेश जारी होने के बाद गौतम संदेश की खबर की पुष्टि हो गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply