घटना के समय जो नौकर गायब था, उसी ने दिया घटना को अंजाम

घटना के समय जो नौकर गायब था, उसी ने दिया घटना को अंजाम

बदायूं शहर में हुई हृदय विदारक व सनसनीखेज वारदात का खुलासा हो गया है। 7-8 घंटे में ही पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस हत्यारोपी को कुछ देर बाद मीडिया के सामने पेश करेगी।

पढ़ें: दिनदहाड़े लूट और ग्रहणी की हत्या कर फरार हो गये बदमाश

उल्लेखनीय है कि सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में स्थित पॉश कॉलोनी विवेक विहार में उमेश जनरल स्टोर के स्वामी का घर है। रविवार को बदमाशों ने उनके घर में जमकर तांडव किया था। घर में मौजूद अकेली ग्रहणी अरुणा को बेरहमी से पीटा गया। किचन और आंगन में चारों ओर खून फैला हुआ था, जिससे कयास लगाये जा रहे थे कि लोहे की वस्तु से उन्हें घायल किया गया है। घटना को अंजाम देकर बदमाश आसानी से फरार हो गये थे। घटना के बहुत देर बाद परिजनों को पता चला तो, ग्रहणी अरुणा को घायल अवस्था में डॉक्टर के पास ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने घायल अरुणा को बरेली को रेफर कर दिया था लेकिन, घायल अरुणा ने रास्ते में दम तोड़ दिया था।

घटना को पांच बजे के बाद अंजाम दिया गया है, क्योंकि पांच बजे के करीब मोबाइल से बात हुई थी। परिजन देर रात तक घटना के संबंध में कुछ भी नहीं बता पा रहे थे। पुलिस अफसरों से मुलाकात के बाद परिजनों ने लूट होने से मना कर दिया एवं हत्या के बारे में मौन थे। एसएसपी अशोक कुमार ने भी लूट होने से मना कर दिया था।

सूत्रों का कहना है कि पुलिस हत्यारोपी तक पहुंच गई है। सीसीटीवी और हालातों ने स्वयं ही घटना का खुलासा कर दिया है। घटना के समय कौन किधर गया था, इस पर ध्यान दिया गया तो, एक नौकर संदिग्ध पाया गया। पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ की तो, नौकर ने घटना कुबूल कर ली। नौकर खेड़ा बुजुर्ग का बताया जा रहा है। पुलिस हत्यारोपी को कुछ देर बाद मीडिया के सामने पेश करेगी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply