शिवपाल बेचैन, अखिलेश अडिग और व्यस्त, यात्रा की घोषणा

शिवपाल बेचैन, अखिलेश अडिग और व्यस्त, यात्रा की घोषणा
नवाजुद्दीन को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा करते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, साथ में मौजूद हैं अभिनेता नवाजुद्दीन, सांसद धर्मेन्द्र यादव व मुख्य सचिव राहुल भटनागर।
नवाजुद्दीन को ब्रांड एंबेसडर बनाने की घोषणा करते मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, साथ में मौजूद हैं अभिनेता नवाजुद्दीन, सांसद धर्मेन्द्र यादव व मुख्य सचिव राहुल भटनागर।

उत्तर प्रदेश के युवा व लोकप्रिय मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अपने निर्णयों पर अडिग हैं, वे ताजा घटना क्रम पर बात ही नहीं करना चाहते, इसलिए सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव अपने अनुज शिवपाल सिंह यादव को ही साधने में जुटे हैं। दिल्ली में सपा सुप्रीमो से हुई मुलाकात के बाद शिवपाल सिंह यादव छटपटाते से नजर आ रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि वे अखिलेश को हटा कर सपा सुप्रीमो से मुख्यमंत्री बनने की बात कह रहे थे, लेकिन सपा सुप्रीमो ने मुख्यमंत्री बनने से मना कर दिया है, वहीं इस सबसे स्वयं को बेखबर दर्शाते हुए अखिलेश यादव प्रदेश और जनता पर ही ध्यान दे रहे हैं।

अखिलेश यादव ने अभिनेता नवाजुद्दीन को आज किसान बीमा योजना का ब्रांड अंबेसडर घोषित किया, इस दौरान सांसद धर्मेन्द्र यादव और मुख्य सचिव राहुल भटनागर सहित अन्य तमाम लोग मौजूद रहे, इसके बाद मुख्यमंत्री ने कुछ बदनाम व नाकाम आईएएस अफसरों से जिले छीन लिए।

अखिलेश यादव द्वारा ट्वीटर पर शेयर की गई पोस्ट।
अखिलेश यादव द्वारा ट्वीटर पर शेयर की गई पोस्ट।

दोपहर बाद उन्होंने ट्वीटर पर धमाका कर दिया। उन्होंने 3 अक्टूबर से “विकास रथ-यात्रा, विकास से विजय की ओर” निकालने की घोषणा कर दी। जाहिर है कि विवाद जनता के संज्ञान में है, तो उन्हें इस विवाद से जनता ही उबार सकती है, इसलिए उन्होंने सही समय पर यात्रा की घोषणा कर दी, उनके इस कदम से नेतृत्व को मौन ही होना पड़ेगा।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

परिवार नतमस्तक, अखिलेश बनेंगे कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष

अखिलेश ने शिवपाल से छीने पीडब्ल्यूडी और सिंचाई विभाग

अखिलेश का साहस तोड़ने को शिवपाल बनाये प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply