महिलाओं को प्रेशर कुकर मिलेगा और रोडवेज में लगेगा आधा किराया: धर्मेन्द्र

महिलाओं को प्रेशर कुकर मिलेगा और रोडवेज में लगेगा आधा किराया: धर्मेन्द्र
गुन्नौर क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करते स्टार प्रचारक सांसद धर्मेन्द्र यादव।

बदायूं लोकसभा क्षेत्र के सांसद और समाजवादी पार्टी के स्टार प्रचारक धर्मेन्द्र यादव ने गुन्नौर विधान सभा क्षेत्र में तूफानी दौरा करते हुए तीस से अधिक जनसभाओं को संबोधित किया, इस दौरान उन्होंने कहा कि गुन्नौर क्षेत्र के लोग हमेशा समाजवादी पार्टी के साथ रहे हैं और इस बार भी सपा प्रत्याशी को रिकॉर्ड मतों से विजयी बनायें।

सपा प्रत्याशी व विधायक रामखिलाड़ी सिंह यादव के साथ तूफानी दौरा करते हुए धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि  सपा सरकार ने कब्रिस्तान की बाउंड्रीवॉल बनवाई, लैपटॉप बांटे, एंबुलेंस चलवाई, ऋण माफ किया, समाजवादी पेंशन से आर्थिक मदद की, इसके अलावा घोषणा पत्र में किया गया हर एक वादा पूरा करते हुए समाज के हर वर्ग को लाभान्वित किया।

उन्होंने कहा कि पुनः सपा सरकार बनने पर प्रदेश का चहुंमुखी विकास किया जायेगा और समाज के हर वर्ग को ध्यान में रख कर कार्य किया जायेगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं का रोडवेज बस में आधा किराया किया जायेगा, उन्हें प्रेशर कुकर दिया जायेगा और युवाओं को स्मार्ट फोन दिया जायेगा, इसलिए सपा प्रत्याशी को जिता कर सपा की सरकार बनाने में सहयोग करें, इस दौरान प्रदीप यादव, अखिलेश यादव,गुड्डू यादव, अमित यादव और मुकेश यादव सहित तमाम नेता मौजूद रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

सावधान रहें, मायावती राखी और हाथी ले जाकर मोदी के यहाँ बाँध देंगी: धर्मेन्द्र

किसानों को फंड, युवाओं को फोन और घी-दूध तक देगी सपा सरकार: धर्मेन्द्र

आम आदमी को तीन लाख और अमीरों की कंपनी को 50 लाख की छूट: धर्मेन्द्र

14वीं लोकसभा के सबसे छोटे सांसद धर्मेन्द्र यादव बन चुके हैं गंभीर और प्रखर वक्ता

यूपी के विकास और अखिलेश यादव को सीएम बनाने के लिए सपा को चुनें: धर्मेन्द्र

अखिलेश ने साधा केंद्र सरकार पर निशाना, पूर्व बसपा प्रत्याशी सपा में शामिल

चुनाव परिणाम सिद्ध कर देंगे कि अखिलेश यादव के कार्यों से खुश है जनता: धर्मेन्द्र

उत्तर प्रदेश के विकास के लिए अखिलेश यादव को पुनः मुख्यमंत्री बनायें: धर्मेन्द्र

Leave a Reply