शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सड़क पर उतरे कप्तान

शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सड़क पर उतरे कप्तान
रूट मार्च का नेतृत्व करते एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना व एएसपी (सिटी) अनिल कुमार यादव।
रूट मार्च का नेतृत्व करते एसएसपी सुनील कुमार सक्सेना व एएसपी (सिटी) अनिल कुमार यादव।

बदायूं शहर में शांति कायम रहे और असामाजिक तत्वों के हौसले पस्त ही रहें, इस उददेश्य से पुलिस ने आज भीषण गर्मी की परवाह न करते हुए रूट मार्च किया तेजतर्रार कप्तान सुनील कुमार सक्सेना ने जवानों को न सिर्फ स्वयं रवाना किया, बल्कि हौसला बढ़ाने के लिए जवानों का नेतृत्व भी किया

पुलिस द्वारा आगामी त्यौहार मोहर्रम, दुर्गा पूजा और दशहरा आदि पर शान्ति व्यवस्था बनाये रखने हेतु रूट मार्च किया गया। तेजतर्रार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार सक्सेना ने जवानों को रवाना किया, साथ ही तेजतर्रार अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार यादव के साथ मार्च के आगे रहकर नेतृत्व भी किया। रूट मार्च में महिला पुलिस कर्मियों की भी भागीदारी रही।

भीषण गर्मी में कप्तान स्वयं सड़क पर दिखाई दिए, जिससे आम जनता का हौसला बढ़ा नजर आया रूट मार्च पुलिस लाइन ग्राउण्ड से शुरू हुआ और पुलिस लाइन चौराहा, इन्द्रा चौक, पुराना बस स्टैण्ड, गांधी ग्राउण्ड, छः सड़का, घण्टाघर, काली सड़क, मथुरिया चौक, छोटी सरकार रोड, कादरी गेट, शकील रोड, लालपुल तिराहा, जालन्धरी सराय, लोटनपुरा, लाबेला चौक होते हुए पुलिस लाइन ग्राउण्ड में ही समाप्त हुआ। रूट मार्च के दौरान पुलिस के जवानों में भी भारी उत्साह एवं जोश देखने को मिला। कप्तान ने सभी जवानों का हौसला बढ़ाया, जिससे जवानों का सीना चौड़ा हो गया।

एसएसपी द्वारा रूट मार्च रवाना करने का वीडियो भी देखें

Leave a Reply