सांसद व्यस्तताओं के चलते नहीं आ सके, पर चर्चाओं में बने रहे

सांसद धर्मेन्द्र यादव
सांसद धर्मेन्द्र यादव

बदायूं स्थित यूनियन क्लब में आयोजित किये गये तीन दिवसीय स्मृति वंदन महोत्सव के अंतिम दिन अखिल भारतीय कवि सम्मेलन एवं मुशायरा में लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव को मुख्य अतिथि के रूप में न सिर्फ उपस्थित रहना था, बल्कि उन्हें ही समारोह का शुभारंभ करना था, लेकिन व्यस्तताओं के चलते वे समारोह में उपस्थित नहीं हो पाये, इसके बावजूद वे रात भर चर्चाओं में बने रहे। विश्व प्रसिद्ध साहित्यकारों ने धर्मेन्द्र यादव के व्यक्तित्व व कार्यों की मंच से खुल कर प्रशंसा की।

डॉ. अशोक चक्रधर ने कहा कि बदायूं की सीमा में प्रवेश करते ही अहसास हो गया कि सांसद धर्मेन्द्र यादव ने अभूतपूर्व विकास कार्य किये हैं, उन्होंने यश भारती पुरस्कार मिलने का श्रेय सांसद को देते हुए आभार व्यक्त किया। डॉ. विष्णु सक्सेना ने सांसद धर्मेन्द्र यादव के उदार व्यक्तित्व की खुले दिल से प्रशंसा की। प्रोफेसर वसीम  बरेलवी ने सांसद की प्रशंसा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी और मुलायम सिंह यादव का परिवार साहित्यकारों का विशेष सम्मान करता है। उन्होंने कहा कि उन्हें एमएलसी नामित किया गया, लेकिन कोई साहित्यकार महादेवी वर्मा के बाद एमएलसी नामित किया गया है। अनामिका अम्बर ने भी सांसद की प्रशंसा की। समारोह में उपस्थित न होने के बावजूद कविता पाठ के बीच में रात भर सांसद की चर्चा होती रही।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

धर्मेन्द्र यादव के प्रयासों से हो रही धन वर्षा

Leave a Reply