विकास को सर्वोपरि रखते हुए भेदभाव रहित जनसेवा करते रहेंगे: राजीव

विकास को सर्वोपरि रखते हुए भेदभाव रहित जनसेवा करते रहेंगे: राजीव

बदायूं जिले की नगर पालिका दातागंज के लोकप्रिय अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता का कार्यकाल पूर्ण हो गया, इस अवसर पर उन्होंने अपनी उपलब्धियों की चर्चा की, उन्होंने भविष्य को लेकर अपना संकल्प दोहराते हुए कहा कि वे भेदभाव रहित जनसेवा करते रहेंगे।

व्यक्ति को जो दायित्व मिला हुआ है, उसका निर्वहन सही से कर के वह अपार मान-सम्मान प्राप्त कर सकता है, वह प्रांतीय और राष्ट्रीय स्तर पर चर्चा का विषय बन सकता है, इस बात को दातागंज के लोकप्रिय युवा अध्यक्ष राजीव कुमार गुप्ता ने साकार कर दिखाया है दातागंज नगर पंचायत थी, तभी राजीव कुमार गुप्ता ने नगर पंचायत को आदर्श बना दिया था, गंदगी विहीन कर दिया था दातागंज एक मात्र ऐसा नगर है, जहां डोर-टू-डोर कूड़ा उठाया जाता है, जिसकी चर्चा हर स्तर पर की जाती रही है, उनके प्रयास से ही नगर पंचायत को नगर पालिका का दर्जा मिला दौर बदला, तो इंटरनेट सेवा का सदुपयोग करने वाले राजीव कुमार गुप्ता मंडल के प्रथम अध्यक्ष बन कर सामने आये, उन्होंने यूपीए सरकार के समय ही वह सब कार्य न सिर्फ किये थे, बल्कि नगर को संतृप्त कर लिया था, जो कार्य अब मोदी सरकार द्वारा प्राथमिकता के आधार पर कराये जा रहे हैं

बदायूं स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के कार्यालय पर राजीव कुमार गुप्ता ने आज अपने गौरव पूर्ण कार्यकाल का उल्लेख किया उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान प्राप्त की गईं उपलब्धियों की चर्चा की, उन्होंने कहा कि विकास जन-सहयोग के बिना कर पाना संभव नहीं है, उन्हें गर्व है कि उन्हें जनता का अपार सहयोग मिला, साथ ही उन्होंने भविष्य को लेकर आश्वस्त किया कि विकास को सर्वोपरि रखते हुए वह भेदभाव रहित जनसेवा करते रहेंगे, इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता हरिओम पाराशरी और उसहैत के चेयरमैन गौरव कुमार “गोल्डी” भी उपस्थित रहे

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: राजीव कुमार गुप्ता की सोच और कार्यों ने दातागंज को बनाया लोकप्रिय नगर

पत्रकारों से बात करते चेयरमैन राजीव कुमार गुप्ता, साथ में हैं हरिओम पाराशरी व गौरव कुमार “गोल्डी”।

Leave a Reply