डीएम को कुत्ता कहने वाले मंत्री को सीएम ने किया बर्खास्त

डीएम को कुत्ता कहने वाले मंत्री को सीएम ने किया बर्खास्त
दर्जा राज्यमंत्री डॉ. कुलदीप उज्ज्वल
डॉ. कुलदीप उज्ज्वल

जनपद बागपत के डीपीआरओ से फोन पर बात करते हुए डीएम और सीडीओ को गाली और धमकी देने वाले को राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन (दर्जा राज्यमंत्री) डॉ. कुलदीप उज्जवल बर्खास्त को मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने बर्खास्त कर दिया है। कुलदीप प्रत्याशी भी हैं, उनका टिकट कटना भी तय माना जा रहा है।

उल्लेखनीय है कि राज्य मद्य निषेध परिषद के चेयरमैन (दर्जा राज्यमंत्री) डॉ. कुलदीप उज्ज्वल बागपत विधानसभा क्षेत्र से सपा के प्रत्याशी भी हैं। उन्होंने ग्राम पंचायत विकास अधिकारी के पद पर दो लोगों तबादले को कहा था, जो नहीं हुए, तो भड़क गये और गुस्साये डॉ. कुलदीप उज्ज्वल ने डीपीआरओ को फोन पर जमकर हड़काया, साथ ही डीएम को भ्रष्ट और कुत्ता तक कह दिया।

डॉ. कुलदीप उज्ज्वल का ऑडियो वायरल हो गया, जिससे सरकार की बड़ी फजीहत हुई, तो मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने उन्हें दर्जा राज्यमंत्री पद से बर्खास्त कर दिया माना जा रहा है कि उनका टिकट भी काटा जा सकता है

संबंधित खबर पढ़ने और ऑडियो सुनने के लिए क्लिक करें लिंक

राज्यमंत्री ने डीएम को कहा कुत्ता, भ्रष्ट, तांडव करने की धमकी

Leave a Reply