नजीब की बरामदगी को लेकर पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन

नजीब की बरामदगी को लेकर पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन
दिल्ली में पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करते पीड़ित परिजन, छात्र-छात्रायें और युवा।
दिल्ली में पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन करते पीड़ित परिजन, छात्र-छात्रायें और युवा।

दिल्ली स्थित जेएनयू से लापता छात्र बदायूं निवासी नजीब अहमद की बरामदगी को पीड़ित परिजन, छात्र व युवा लगातार संघर्ष कर रहे हैं। जेएनयू प्रांगण में धरना चल रहा है, जिसे पुलिस व प्रशासन गंभीरता से नहीं ले रहा, इसलिए आक्रोशित लोगों ने दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पर भी जोरदार प्रदर्शन किया और नजीब को शीघ्र बरामद करने की मांग दोहराई।

लापता छात्र नजीब को लेकर हाथों में लिखी तख्तियां लेकर पीड़ित परिजनों के साथ जेएनयू के छात्र-छात्रायें व युवा बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के मुख्यालय पर पहुंचे और जोरदार नारेबाजी की। पुलिस मुख्यालय पर किये गये प्रदर्शन में 28 अक्टूबर को बदायूं से गये युवाओं के दल ने भी भाग लिया, जिसमें आमिर सुल्तानी ने कहा कि बदायूं का हर एक युवा पीड़ित परिवार के साथ है। इस दौरान शाहबाज हुसैन, गुड्डू अली गददी, आदिल, हनी चौधरी, जुबैर, लवी, उवैस, फैसल, मोहसिन और सनी सहित तमाम युवा और छात्र-छात्रायें मौजूद रहे।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

नजीब की बरामदगी को लेकर जेएनयू में परिजनों का धरना

ज्वाइंट कमिश्नर से मिला युवाओं का दल, सांसद ने की बात

जेएनयू ने नजीब को ही बताया आरोपी, सांसद ने दी सांत्वना

 

Leave a Reply