खनन के संबंध में भविष्य में फोन मत करना विधायक जी

खनन के संबंध में भविष्य में फोन मत करना विधायक जी
तेजतर्रार जिलाधिकारी पवन कुमार
तेजतर्रार जिलाधिकारी पवन कुमार

बदायूं के तेजतर्रार जिलाधिकारी पवन कुमार किसी को भी गलत काम करने की छूट देने को तैयार नहीं हैं। अवैध खनन को लेकर उन्होंने एक विधायक को न सिर्फ मना कर दिया, बल्कि चेतावनी के लहजे में स्पष्ट कह दिया कि भविष्य में खनन संबंधी कभी फोन भी मत करना, जिससे विधायक भन्नाये हुए हैं।

सूत्रों का कहना है कि दो दिन पूर्व एक विधायक ने जिलाधिकारी पवन कुमार को फोन किया और खनन संबंधी प्रकरण में राहत देने को कहा, तो जिलाधिकारी का पारा चढ़ गया। उन्होंने किसी तरह संयम रखते हुए विधायक से स्पष्ट कह दिया कि कहीं भी खनन हुआ, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी, साथ ही चेतावनी के लहजे में यह भी स्पष्ट कर दिया कि भविष्य में खनन संबंधी प्रकरण में उन्हें फोन न करें। बताते हैं कि विधायक भन्नाये हुए हैं, लेकिन आम जनता पवन कुमार की कार्यप्रणाली से खुश नजर आ रही है और डीएम के साथ सांसद धर्मेन्द्र यादव की भी प्रशंसा कर रही है। आम जनता खुल कर कह रही है कि ऐसे ही डीएम की जरूरत थी, लेकिन थोड़ी देर से आये।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

डीएम के निर्देश का असर, सोत नदी की जमीन का किया सर्वे

सोत नदी में बने भवन फोर्स ले जाकर जेसीबी से गिराओ: डीएम

अवैध खनन होने पर तहसील स्तरीय अफसर नपेंगे: डीएम

लापरवाहों में हड़कंप, डीएम के साथ नहीं दिखे कमल-संतोष

कर्तव्यनिष्ठ डीएम को कमल और संतोष से रहना होगा सतर्क

गुटबंदी में रूचि लेने के कारण नप गये डीएम सीपी त्रिपाठी

Leave a Reply