केंद्र सरकार को भी किसानों की मदद करनी चाहिए: धर्मेन्द्र

केंद्र सरकार को भी किसानों की मदद करनी चाहिए: धर्मेन्द्र
झांसी के मोंठ महोत्सव में आयोजित किये गये सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते सांसद धर्मेन्द्र यादव।
झांसी के मोंठ महोत्सव में आयोजित किये गये सामूहिक विवाह सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बोलते सांसद धर्मेन्द्र यादव।
झांसी के मोंठ महोत्सव में आयोजित किये गये 151 सर्व धर्म सामूहिक कन्या विवाह एवं निकाह समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित सांसद धर्मेन्द्र यादव ने भावुक अंदाज में कहा कि बुंदेलखंड का किसान इस समय संकट से जूझ रहा है। प्रदेश सरकार किसानों का सहयोग कर रही है, उसी तरह केन्द्र सरकार को भी किसानों से वायदे करने की जगह मदद करनी चाहिए।
बदायूं लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद धर्मेन्द्र यादव ने सामूहिक विवाह व निकाह सम्मेलन आयोजित करने की सराहना करते हुए नव-दंपत्तियों को आर्शीवाद भी दिया। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि बुंदेलखंड के हालात किसी से छुपे नहीं हैं। चिंताजनक हालात हैं, सूखे के चलते किसान परेशान हैं।
सांसद ने कहा कि संकट के समय किसानों की मदद के लिए सभी को आगे आना चाहिए। बोले- प्रदेश सरकार किसानों की मदद कर रही है, उसी तरह केंद्र सरकार और अन्य तमाम राजनैतिक दलों को भी किसानों की चिंता होनी चाहिए और किसानों की मदद के लिए आगे आना चाहिए। समारोह की अध्यक्षता कैबिनेट मंत्री कमाल अख्तर ने की

Leave a Reply