मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से क्यों मिल रहे हैं सलीम शेरवानी?

मुलायम सिंह यादव और अखिलेश यादव से क्यों मिल रहे हैं सलीम शेरवानी?

बदायूं लोकसभा क्षेत्र से पांच बार सांसद रह चुके और केंद्र सरकार में राज्यमंत्री का दायित्व संभाल चुके सलीम इकबाल शेरवानी कुछ ज्यादा ही सक्रियता नजर आ रहे हैं। वे क्षेत्र में लगातार आ रहे हैं, आम जनता से मिल रहे हैं, साथ ही समाजवादी पार्टी के नेतृत्व से भी लगातार संपर्क कर रहे हैं, जिससे तमाम तरह की चर्चायें हो रही हैं।

राजनेताओं के बारे में आम धारणा बन गई है कि वे चुनाव के समय ही नजर आते हैं, क्योंकि जीतने-हारने के बाद अधिकांशतः राजनेता आम जनता के बीच नहीं आते। सलीम इकबाल शेरवानी भी चुनाव के बाद कम नजर आने वाले नेताओं में से ही एक हैं पर, इस बार वे लगातार सक्रिय दिखाई दे रहे हैं। वे न सिर्फ क्षेत्र में आ रहे हैं बल्कि, आम जनता से रिश्ता मजबूत करने में जुटे हुए हैं। चुनाव के दौरान उन्होंने कार्यालय खोला था, वह भी लगातार खुल रहा है। पिछले दिनों भतीजे के निकाह को लेकर कासगंज जिले के नगरिया में समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें जिले के सैकड़ों लोगों को आमंत्रित किया गया था। हालाँकि सपा नेताओं ने जाने में संकोच किया और फोन से ही निमंत्रण का आभार जता दिया था, इसके बाद वे क्षेत्र में आये और तमाम गणमान्य नागरिकों से भी मिले।

इस सबके अलावा सलीम इकबाल शेरवानी समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव और राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से भी मिलते नजर आ रहे हैं, जिससे तमाम तरह की चर्चायें होना स्वभाविक ही हैं। यह भी बता दें कि सलीम इकबाल शेरवानी कांग्रेस में हैं और वे पिछला चुनाव कांग्रेस के टिकट पर ही लड़े थे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply