पक्षपात पूर्ण कराये गये विकास कार्यों का बदला लेने का समय आ गया है: महेश

पक्षपात पूर्ण कराये गये विकास कार्यों का बदला लेने का समय आ गया है: महेश
जनसंपर्क करते भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता।

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने बुधवार को क्षेत्र के ग्राम बिनावर, नौसेना, बिलायत मुल्लापुर, गोंडा, यूसुफ नगर, बंगाल, दिल्ली का भ्रमण कर जनसंपर्क किया, इस दौरान उन्होंने कहा कहा कि मैंने 5 साल आपके साथ कंधे से कंधा मिला कर काम किया है, अब वह दिन आया है, जब आप लोगों को अपने-अपने बूथ पर कड़ी मेहनत करनी है।

उन्होंने कहा उत्तर प्रदेश की भ्रष्ट और गुंडों की सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकना है, आपके क्षेत्र के विधायक ने जिस तरीके से जनता का उत्पीड़न किया है, जिस तरीके से विकास के साथ पक्षपात किया है, इसका बदला आप लोगों को लेना है, आप की सरकार बनने जा रही है, आपका विधायक बनने जा रहा है, आप के मान-सम्मान को कोई ठेस पहुंचायेगा, तो उस का बदला उससे अवश्य लिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है। अगर मैंने 5 साल तक पूरी मेहनत से आपकी सेवा की हो, आपके सुख-दुख में साथ दिया हो, तो मुझे विजयी बनाना, आपके क्षेत्र का निश्चित ही विकास कराया जाएगा। बोले- मैंने हमेशा कार्यकर्ताओं का सम्मान किया है और मेरी प्राथमिकता है कि हमारा कार्यकर्ता सम्मान के साथ रहे, उसको पूरा मान-सम्मान मिले, क्षेत्र का विकास हो, इस अवसर पर रविंद्र सिंह चौहान प्रधान, संजीव प्रधान, विजय रतन फौजी, मास्टर रामचंद्र, बाबू मौर्य, मधुसूदन गुप्ता, प्रताप शर्मा, अजय सक्सेना, हिमांशु कठेरिया, मनोज सिंह, कल्लू गुप्ता, महेश गुप्ता, पंकज कुमार, राहुल प्रताप सिंह, विजय रतन सिंह, तरुण राठौर, अमन राज गुप्ता और संतोष सहित तमाम कार्यकर्ता साथ रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

भाजपा प्रत्याशी ने किया तूफानी भ्रमण, पत्नी ने भी किया चुनाव प्रचार

शक्ति प्रदर्शन के साथ भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता ने कराया नामांकन

भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता सोमवार को दाखिल करेंगे नामांकन पत्र

महेश के आवास पर जुटे सेक्टर संयोजक, मंडल अध्यक्ष और सेक्टर प्रभारी

जनसमस्याओं के निराकरण को डीएम से मिले भाजपाई

Leave a Reply