यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संयुक्त महासचिव बने शोंटू

यूपी उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संयुक्त महासचिव बने शोंटू

बदायूं के युवा व्यापारी नेता नवनीत गुप्ता “शोंटू” उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के संयुक्त महासचिव निर्वाचित हुए हैं। व्यापारी नेताओं ने नव-निर्वाचित नवनीत गुप्ता “शोंटू” को बधाईयाँ प्रेषित की हैं, साथ ही व्यापारियों के हित में कार्य करने की अपेक्षा व्यक्त की है।

उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के पदाधिकारियों का आज लखनऊ में चुनाव हुआ। विजय अरोड़ा मुख्य निर्वाचन अधिकारी अशोक चावला, प्रमोद अग्रहरी और संजय गुप्ता सहायक निर्वाचन अधिकारियों की देख-रेख में चुनाव संपन्न हुआ। बनवारी लाल कंछल प्रदेश अध्यक्ष चुने गये, साथ ही बदायूं निवासी नवनीत गुप्ता “शोंटू” निर्विरोध रूप से संयुक्त महासचिव पद पर निर्वाचित घोषित किये गये, इससे पहले “शोंटू” प्रांतीय मंत्री और जिलाध्यक्ष के पद का दायित्व संभाल रहे थे।

नवनीत गुप्ता “शोंटू” के निर्वाचित होने पर प्रदेश अध्यक्ष बनवारी लाल कंछल ने बधाई देते हुए कहा कि शोंटू जुझारू युवा हैं, जो व्यापारियों के हित में निरंतर संघर्ष करते रहते हैं, उनके संयुक्त महामंत्री बनने से व्यापारियों का और बड़ा लाभ होगा। शोंटू ने आश्वस्त किया कि वे व्यापारियों के हित के कुछ भी करने को सदैव तत्पर रहते हैं, वे व्यापारियों के हित में आवाज बुलंद करते रहेंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply