उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के चुनाव की तैयारी पूर्ण

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के चुनाव की तैयारी पूर्ण

बदायूं में उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। मंगलवार को मतदान शुरू होगा और बुधवार शाम तक जारी रहेगा, इस चुनाव में कई नियम बदल दिए गये हैं, जिससे मतदाताओं की संख्या घट गई है।

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के सदस्य पद के लिए होने वाले चुनाव की तैयारी पूर्ण कर ली गई हैं। पूर्व में चुनाव न्यायालय परिसर में होता था लेकिन, इस बार चुनाव की व्यवस्था जिला बार एसोसियेशन के भवन में की गई है। पूर्व में चुनाव जज की निगरानी में होता था लेकिन, इस बार एडीजीसी अनिल राठौर को पीठासीन अधिकारी बनाया गया है। मैदान में कुल 298 प्रत्याशी हैं, जिनके लिए जिले में 1202 अधिवक्ता मतदान कर सकेंगे।

बता दें कि उत्तर प्रदेश बार काउंसिल ने नियमों में कई परिवर्तन किये हैं। जिन वकीलों ने नियम- 40 की धनराशि व वेरीफिकेशन फॉर्म जमा किया है, उनका नाम ही मतदाता सूची में शामिल किया गया है, साथ ही ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन पास करना भी आवश्यक कर दिया गया है, जिससे मतदाताओं की संख्या घट गई है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply