पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी, युवती की मौत

पानी निकासी को लेकर हुए विवाद में गोलीबारी, युवती की मौत

बदायूं जिले में पानी निकासी को लेकर युवती को गोली से उड़ा दिया। शुक्रवार को भी विवाद हुआ था लेकिन, विवाद को किसी ने गंभीरता से नहीं लिया, जिसने शनिवार को विवाद ने भयावह रूप धारण कर लिया। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया है।

सनसनीखेज वारदात सहसवान कोतवाली क्षेत्र के गाँव धोबिया नगला की है। बताते हैं कि यहाँ खडंजा बन रहा है, इस दौरान पानी निकासी को लेकर शुक्रवार को पड़ोसियों में विवाद हुआ था। विवाद सभी के संज्ञान में था लेकिन, विवाद को सुलझाने की किसी ने पहल नहीं की, जिससे आज विवाद ने उग्र रूप धारण कर लिया। एक पक्ष दबंग बताया जा रहा है। बताते हैं कि सशस्त्र लोगों ने आज धावा बोल दिया और गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे संजना नाम की युवती को गोली लग गई।

घटना को अंजाम देकर हमलावर फरार हो गये। घायल संजना को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहाँ संजना ने दम तोड़ दिया। शव जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है। पोस्टमार्टम सुबह होगा। बताया जा रहा है कि युवती का डेढ़ महीने पहले ही विवाह हुआ था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply