महिलाओं को कार्यालय बंद होने के बाद बुलाते हैं तकसीर और उमेर

महिलाओं को कार्यालय बंद होने के बाद बुलाते हैं तकसीर और उमेर

बदायूं जिले के राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन में प्रबंधक पद पर तैनात तकसीर अहमद और ब्लॉक सालारपुर में तैनात उमेर पर गंभीर आरोप लग रहे हैं। उक्त लोग न सिर्फ रिश्वत मांगते हैं, बल्कि महिलाओं को कार्यालय बंद होने के बाद बुलाते हैं। सीडीओ ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जाँच हेतु कमेटी गठित कर दी है।

सालारपुर विकास क्षेत्र में कार्यरत एक महिला समूह की कई महिलायें सीडीओ से मिलीं और लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि तकसीर अहमद और उमेर आर्थिक, मानसिक और शारीरिक शोषण करने का प्रयास कर रहे हैं। आरोप है कि कृषि यंत्र दिलाने के बदले रिश्वत मांगते हैं एवं कार्यालय बंद होने के बाद चुनिंदा महिलाओं को स्थान विशेष पर बुलाते हैं। जागरूक महिलाओं ने विरोध किया तो, तकसीर और उमेर ने अवैध तरीके से समूह के पदाधिकारी बदल दिए।

शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सीडीओ शेषमणि पांडेय ने टीम गठित कर सहकारी विभाग के सहायक निबंधक और सालारपुर के बीडीओ को जांच करने के निर्देश दिए हैं। पीड़ितों की बात सुन कर तीन दिन के अंदर जांच आख्या देने का निर्देश दिया गया है। सीडीओ ने एनआरएलएम के उपायुक्त को निर्देश दिया है कि तकसीर अहमद की कार्यप्रणाली पर विशेष नजर रखें, साथ ही गाँव में जाकर निरीक्षण करें एवं उनकी अनुमति के बिना मानदेय न दिया जाये। यह भी बता दें कि शहर के एक बारात घर में आरोपी का कमरा है, जहाँ वह सिर्फ औरतों को ही बुलाता है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply