नवजोत सिंह सिद्दू के पाकिस्तान जाने पर भाजयुमो कार्यकर्ता उबले

नवजोत सिंह सिद्दू के पाकिस्तान जाने पर भाजयुमो कार्यकर्ता उबले

बदायूं जिले में भी नवजोत सिंह सिद्दू को लेकर भाजपाई उबल पड़े हैं। भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने प्रदेश के आह्वान पर जिला अध्यक्ष अंकित मौर्य के नेतृत्व में कांग्रेस नेता एवं पंजाब सरकार में मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू का पुतला फूंका और उनके विरुद्ध जमकर नारेबाजी भी की।

युवाओं को संबोधित करते हुए भाजयुमो जिला अध्यक्ष अंकित मौर्य ने कहा कि कांग्रेस हमेशा राष्ट्र विरोधी ताकतों को आगे बढ़ाने का काम करती रही है, जिस प्रकार पंजाब में कांग्रेस के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने पाकिस्तान जाकर और वहां के सेना प्रमुख से गले मिलकर जो देश की तौहीन की है, उसके लिए नवजोत सिंह सिद्धू को देश से माफ़ी मांगनी चाहिए और कांग्रेस पार्टी को नवजोत सिंह सिद्धू को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाना चाहिए, क्योंकि वर्तमान में देश की परिस्थिति बहुत भयावह है, सीमा पर हमारे जवान देश की रक्षा की खातिर अपने प्राणों की आहुति दे रहे हैं, वहीं कांग्रेस नेता पाकिस्तान जाकर उनसे गले मिलने का काम कर रहे हैं।

भाजपा के जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने कहा कांग्रेस की कथनी व करनी में बहुत बड़ा अंतर है, कांग्रेस ने हमेशा आतंकवादी ताकतों को बढ़ावा दिया है, नवजोत सिंह सिद्धू ने भारत का अपमान किया है और वहां के सेना प्रमुख से गले मिलकर हमारे देश के जवानों का भी अपमान किया है, नवजोत सिंह सिद्धू को देश की जनता से माफी मांगनी चाहिये, इस अवसर पर युवा नेता विश्वजीत गुप्ता ने पंजाब सरकार के मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की निंदा की और कहा कि सीमा पर हमारे जवान दिन-रात पाकिस्तान से लड़ते है और सिद्धू जैसे लोग पाकिस्तान जाकर गले मिलते है, उनके इस कृत्य से देश भर में गुस्सा है।

पुतला दहन के दौरान आशीष शाक्य, विनीत पांडे, अरविंद मौर्य, अमन गुप्ता, मधुसूदन गुप्ता, हिमांशु कठेरिया, अंशु सक्सेना, सोनू सक्सेना, मनोज चंदेल, सचिन मौर्य, दिनेश राठौर, सुनील मौर्य, संतोष कन्नौजिया, मुकेश साहू, शरद भारद्वाज, संजीव कुमार, आशीष कश्यप, करन सिंह, किशोर कश्यप, हर्षित वार्ष्णेय और संजीव पटेल सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply