अखिलेश यादव के पीछे पड़े डीआईजी डीके चौधरी, नारे को लेकर बोला हमला

अखिलेश यादव के पीछे पड़े डीआईजी डीके चौधरी, नारे को लेकर बोला हमला
डीआईजी (तकनीकी) डीके चौधरी।

उत्तर प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की कार्य प्रणाली पर बड़े अफसर सवाल उठाते रहे हैं। चर्चित व तेजतर्रार आईएएस अधिकारी डॉ. सूर्य प्रताप सिंह सार्वजनिक उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव के रूप में सरकार और अखिलेश यादव की तीखी आलोचना करते रहे हैं, अब डीआईजी डीके चौधरी सवाल उठा रहे हैं, जिससे वे चर्चा का विषय बने हुए हैं।

उत्तर प्रदेश के तेजतर्रार और साहसी पुलिस अफसर के रूप में चर्चित डीआईजी (तकनीकी) के पद पर कार्यरत डीके चौधरी अपनी फेसबुक वॉल पर इशारों-इशारों में लगातार हमला बोले हुए हैं। उन्होंने अखिलेश के “काम बोलता है” नारे पर सवाल उठाया है। उन्होंने वॉल पर लिखा है कि …

“शाहजहांपुर के पत्रकार जगेंद्र सिंह की हत्या
यूपी के मंत्री के खिलाफ लिखने पर पत्रकार को जिंदा जलाया

# काम बोलता है
हाईवे पर परिवार से बालात्कार एवं लूट….

#काम बोलता है
मुजफ्फरनगर में दंगे, सैकड़ो मरे. टेंट में गुजारा

#काम बोलता है
आज अखिलेश यादव और मायावती को बैंक में लाइन बहुत ज्यादा खल रही है।
जब 72825 के लिए 70 जिलो से 500-500 के ड्राफ्ट बनवाने के लिए जो लाइन लगवाई थी क्या उसमे गोलगप्पे बाटे जा रहे थे ?
क्या वो जनता नहीं थी, इस जनता को तो फिरभी अपने पैसे वापस मिल जायेगे लेकिन लाखो अभ्यर्थियों के करोडो रुपयों की आज तक डकार नहीं ली ।।
#काम बोलता है
उच्च शिक्षा आयोग में भष्टाचारियों की नियुक्ति, कोर्ट ने हटाया

#काम बोलता है
पुलिस भर्ती में पक्षपात , केवल अपने लोगों को भरा……
#काम बोलता है
पिछले ५ वर्षों में उत्तर प्रदेश में १.३२ करोड़ बेरोजगार बढ़े……

#काम बोलता है”

 इसी तरह उन्होंने 21 फरवरी को एक पोस्ट शेयर की है, जिसमें लिखा है कि “Lalu ne kaha modi ji pm layak nahi hai sahi hai desh ka pm chor hona chahiye imandar hajam nahi ho raha hai choro ko” उन्होंने इसी अंदाज में और कई तस्वीरें और पोस्ट शेयर की हैं, जिसको लेकर वे चर्चा का विषय बने हुए हैं। यहाँ यह भी बता दें कि फरवरी- 2016 में डीआईजी रेंज लखनऊ के पद पर तैनाती के दौरान एक बुजुर्ग को थप्पड़ मारने को लेकर डीके चौधरी देश भर की मीडिया के निशाने पर आ गये थे, जिसके बाद उन्हें हटा दिया गया था।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

सूर्य प्रताप सिंह ने दिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन

सर जी, क्या टल्ली हो गए हो: सूर्यप्रताप सिंह

अधिकारी नौकरी छोड़ कर करें राजनीति: राजेन्द्र चौधरी

Leave a Reply