गंदगी को बढ़ावा दे रही है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा

गंदगी को बढ़ावा दे रही है सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की एक शाखा
सेंट्रल बैंक की शाखा के गेट के बराबर में जमा गंदगी।
सेंट्रल बैंक की शाखा के गेट के बराबर में जमा गंदगी।

देश को साफ-स्वच्छ बनाने के अभियान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न सिर्फ स्वयं रूचि ले रहे हैं, बल्कि अभियान का हिस्सा बने हुए हैं, साथ ही अभियान पर लाखों-करोड़ों रुपया भी खर्च किया जा रहा है। अभियान का असर आम आदमी पर नजर भी आ रहा है। शहरों व कस्बों में ही नहीं, बल्कि गाँव के लोग भी साफ-सफाई पर ध्यान देने लगे हैं, लेकिन केंद्र सरकार के अधीन संचालित बैंक की एक शाखा के प्रबंधक व कर्मचारियों पर प्रधानमंत्री के आह्वान का कोई असर होता नहीं दिख रहा।

जी हाँ, बदायूं शहर में इंद्रा चौक के पास स्थित टंडन प्लाजा में सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की शाखा है, जिसके प्रबंधक व कर्मचारी स्वच्छता अभियान के विपरीत काम करते नजर आ रहे हैं। बताते हैं कि बैंक के बराबर में एक दुकान खाली है, जिसमें बैंक कर्मी महीनों से गंदगी जमा कर रहे हैं। बैंक के अंदर का कूड़ा और चाय के प्लास्टिक के प्याले महीनों से जमा किये जा रहे हैं। बीड़ी, सिगरेट के टोटे डाले जा रहे हैं एवं पान मसाला थूका जा रहा है। कूड़े में कीड़े पड़ गये हैं, साथ ही दूर तक दुर्गंध फैल रही है, लेकिन बैंक के मुख्य गेट पर जमा गंदगी का प्रबंधक व कर्मचारियों पर कोई असर नहीं हो रहा, जबकि बैंक में आने वाले ग्राहकों का हाल बुरा है। टंडन प्लाजा में और भी कई दुकानें हैं, जहाँ बड़ी संख्या में लोगों का आवागमन रहता है, वे सब गंदगी से त्रस्त हैं, पर बैंक व प्रशासन के अफसरों का भी इधर ध्यान नहीं है।

Leave a Reply