ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कक्षा- 12 में बुलंदी पर परचम लहराया

ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्राओं ने कक्षा- 12 में बुलंदी पर परचम लहराया
ब्लूमिंगडेल स्कूल के टॉपर्स।

सीबीएसई बोर्ड के बच्चों को रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार था और आज जैसे ही रिजल्ट आया, तो बच्चे झूम उठे। कुछेक मायूस भी दिखे, लेकिन हतोत्साहित नहीं हैं। बदायूं स्थित ब्लूमिंगडेल स्कूल के विद्यार्थियों ने कक्षा- 12 के परीक्षा परिणामों में एक बार फिर परचम लहरा दियाहै। विद्यालय का परीक्षा फल सर्वोत्तम रहने से निदेशक मंडल और शिक्षक भी खुश हैं।

ब्लूमिंगडेल के विज्ञान वर्ग (गणित) में आकाश मौर्य जिले भर में सर्वाधिक अंक 485 पाकर 97 प्रतिशत के साथ नंबर- वन पर हैं, वहीं दूसरे स्थान पर विज्ञान वर्ग की रिद्धम चौधरी रहीं, जिन्होंने 475/500 (95 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं। कॉमर्स वर्ग में समय अदलक्खा ने 466/500 (93.2 प्रतिशत) व रियांशी रस्तोगी ने 457/500 (91.8 प्रतिशत) प्राप्त किए हैं। अपूर्व नन्दन, संयम गुप्ता, अनम अली, रितिक राठी, गीतांजलि सिंह, चेतन पटेल, रिया सिंह, यश रस्तोगी, सौम्या राज, यशू सपड़ा, हनी गर्ग, अभिषेक गुप्ता, मनन रस्तोगी, प्रिया पाण्डेय, हार्दिक सक्सेना, स्वप्निल माहेश्वरी, मो. फहद, वैभव प्रताप, अनिकेत सिंह, शिवानी गुप्ता, इकरा बी., पृथ्वीराज सिंह चौहान, सौम्य यादव, जतिन माहेश्वरी ने सर्वोत्तम अंक विज्ञान वर्ग में प्राप्त किए हैं, वहीं कॉमर्स में भूमिका सूरी, नन्दिनी माहेश्वरी, नताशा माहेश्वरी, मीनल अनेजा, अदिति वार्ष्णेय, सौम्या गुप्ता, अर्पित गुप्ता, विश्वास मलिक, अंशिका शर्मा, आयूषी गुप्ता, स्वार्णिमा वैश्य आदि ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं।

स्कूल के निदेशक ज्योति मेंहदीरत्ता, अध्यक्षा पम्मी मेंहदीरत्ता, ईशान मेंहदीरत्ता, श्वेता मेंहदीरत्ता एवं अनीता धमीजा ने सभी टॉपर्स एवं उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों और छात्रों के इस सराहनीय परिणाम और अभूतपूर्व सफलता पर बधाई दी है।

ब्लूमिंगडेल स्कूल के टॉपर्स।

इस अवसर पर अनुपम प्रकाश वैश्य, शाहजेब आलम खान, हर्ष सांगरी, तरंग रस्तोगी, वसीम अहमद, शैलेन्द्र यादव, राहुल गुप्ता, सैफ उद्दीन, निशान्त यादव, नीरजा शर्मा, आशीष वार्ष्णेय, संजय गुप्ता ने भी बच्चों को उनकी सफलता की हार्दिक बधाई दी।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply