सेना में जाने का सपना लिए दौड़ रहे युवा को अज्ञात वाहन ने रौंदा, कोहराम

सेना में जाने का सपना लिए दौड़ रहे युवा को अज्ञात वाहन ने रौंदा, कोहराम
शोक ग्रस्त महिलायें और विलखते परिजन।

बदायूं जिले का एक होनहार युवा सैनिक बन कर देश की सेवा करने को निरंतर मेहनत कर रहा था, जिसे आज एक अज्ञात वाहन ने रौंद दिया। देश की सेवा करने का सपने लिए एक युवा असमय ही चला गया, साथ ही इकलौता बेटा होने के कारण परिवार अँधेरे में डूब गया है। मृतक के परिवार में ही नहीं, बल्कि पूरे गाँव में कोहराम मचा हुआ है एवं क्षेत्र के लोग भी शोक ग्रस्त हैं।

दुःखद वारदात उघैती थाना क्षेत्र की है। गाँव रम्पुरिया निवासी दिनेश कुमार के चार संतानें हैं, जिनमें तीन बेटियों के साथ अतुल कुमार (17) नाम का एक बेटा था, जो बीए प्रथम वर्ष का छात्र था। गाँव के तमाम युवा हाई स्कूल से ही सेना में भर्ती का होने का सपना देखने लगते हैं, उनमें से ही एक अतुल था। अतुल सेना में जाने के लिए कड़ी मेहनत भी करता था। बदायूं-बिजनौर राजमार्ग पर सुबह ही दौड़ लगाने आ जाता था। रोज की तरह ही वह आज भी पड़ोसी मित्र के साथ करीब 6 बजे रोड पर आ गया, दोनों दौड़ते हुए आगे-पीछे हो गये, तभी अज्ञात वाहन अतुल को रौंद गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लहूलुहान अतुल को देख कर साथी मित्र बदहवास हो गया, उसने गाँव में सूचना दी, तो पूरे गाँव में कोहराम मच गया। हर कोई घटना स्थल की ओर दौड़ पड़ा। आक्रोशित भीड़ ने जाम भी लगा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह आवागमन बहाल कराया और शव का पंचनामा भर कर जिला मुख्यालय भिजवाया। युवा के असमय चले जाने से न सिर्फ परिवार में कोहराम मचा हुआ है, बल्कि पूरे गाँव में सन्नाटा पसरा है, साथ ही पूरे क्षेत्र के लोग शोक ग्रस्त हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply