एडीजी का असर, भाजपा नेता के घर शराब पीने वालों ने की गश्त

एडीजी का असर, भाजपा नेता के घर शराब पीने वालों ने की गश्त

बदायूं जिले की सहसवान कोतवाली का तेजतर्रार एडीजी प्रेम प्रकाश ने निरीक्षण किया और व्यवस्था दुरुस्त रखने के निर्देश दिए। सोई हुई पुलिस तेजतर्रार एडीजी प्रेम प्रकाश की चेतावनी पर पहले ही दिन पूरी तरह जागी नजर आ रही है। दिन भर रिश्वतखोरी करने के बाद शाम होते ही जो अफसर बदनाम भाजपा नेता के घर पर शराबखोरी करते थे, वे आज सड़क पर स्वयं गश्त करते नजर आये।

बरेली जोन के तेजतर्रार एडीजी प्रेम प्रकाश ने कोतवाली सहसवान का निरीक्षण किया। कोतवाली प्रभारी अनिल सिरोही मौके पर उपस्थित मिले। डीआईजी एवं एसएसपी चंद्रप्रकाश के साथ एडीजी ने सर्व प्रथम थाना परिसर का भ्रमण किया गया, जिसमें साफ-सफाई संतोषजनक पायी गयी। उन्होंने थाने पर खड़े वाहन तरीके से खड़ा करने के निर्देश दिए। थाने पर बने सरकारी आवासों का भी निरीक्षण किया, सीसीटीवी केमरे देखे, मैस का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कमियों को तत्काल दूर करने का निर्देश दिया।

क्षेत्राधिकारी सहसवान सर्वेन्द्र सिंह को तथा थाना प्रभारी सहसवान को निर्देश दिया कि आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि व होली पर शांति व्यवस्था बनाये रखने पर विशेष ध्यान दें। सांप्रदायिक स्थलों को चिन्हित कर वहां नियमानुसार डयूटी लगायें। त्यौहार रजिस्टर का अवलोकन करें और विवादित स्थानों को चिन्हित करें। आपराधिक वारदातों को भी रोकें एवं असामाजिक तत्वों पर विशेष नजर रखें। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही पायी गयी, तो दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी।

उधर अपर पुलिस अधीक्षक (नगर), क्षेत्राधिकारी (नगर) ने भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त की, इस दौरान वाहनों को भी चैक किया गया। राहगीरों को दिक्कत न हो, इससे अवैध निर्माण को हटवाया गया, साथ ही चेतावनी दी गई कि पुनः निर्माण न करें तथा संदिग्ध स्थानों को चैक किया गया। एसएसपी चन्द्रप्रकाश भी गश्त में शामिल हुए और स्वयं निगरानी की। बता दें कि कुछेक अफसर दिन भर रिश्वतखोरी में जुटे रहते थे और शाम होते ही बदनाम भाजपा नेता के घर जाकर देर रात तक शराब पीते थे, जिससे व्यवस्था निरंतर खराब हो रही थी। एडीजी के जिले में आने का असर पहले दिन ही दिख रहा है। आम जनता पुलिस के जागने से खुश नजर आ रही है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: नीट एंड क्लीन होने का दें प्रमाण पत्र, एसओ भी जायेंगे जेल: एडीजी

Leave a Reply