नीट एंड क्लीन होने का दें प्रमाण पत्र, एसओ भी जायेंगे जेल: एडीजी

नीट एंड क्लीन होने का दें प्रमाण पत्र, एसओ भी जायेंगे जेल: एडीजी

बदायूं में तेजतर्रार एडीजी प्रेम प्रकाश ने कहा कि थानाध्यक्षों को नीट एंड क्लीन क्षेत्र होने का प्रमाण पत्र देना होगा, इसके बाद क्षेत्र में सट्टा होता पाया गया, तो एसओ भी जेल जायेंगे। प्रेम प्रकाश ने अपराधों की रोकथाम के लिए कड़ी चेतावनी के साथ महत्वपूर्ण दिशा दिशा-निर्देश भी दिए, जिससे पुलिस विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

बरेली क्षेत्र का एडीजी बनने के बाद तेजतर्रार एडीजी प्रेम प्रकाश आज पहली बार बदायूं पहुंचे। पुलिस लाइन में उन्हें सर्व प्रथम गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया, जिसके बाद आगामी त्यौहारों एवं बढ़ रहे अपराधों की रोकथाम के सम्बंध में समस्त राजपत्रित अधिकारियों के साथ बैठक की। उप-महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक चंद्रप्रकाश के साथ जिले की समीक्षा करते हुए प्रेम प्रकाश ने कहा कि सांप्रदायिक स्थानों को चिन्हित करें, वहां नियमानुसार डयूटी लगायें। महाशिवरात्रि की बारात व होली को लेकर समस्त क्षेत्रों में कड़ी दृष्टि बनाये रखें, समस्त थानेदारों को त्योहार रजिस्टर का अवलोकन कर लेना चाहिए, जिससे क्षेत्र में विवादित स्थानों को चिन्हित किया जा सकेगा।

उन्होंने कहा कि महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य में श्रद्धालुओं के जल लेकर आने व जाने वाले मार्ग पर किसी भी प्रकार की कोई बाधा उत्पन्न न हो तथा ठहरने के शिविर व भंडारे का भली-भांति निरीक्षण करें, धार्मिक स्थलों पर महिलाओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ व चेन स्नेचिंग के मामलों पर सर्तकता बरती जाए, किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर कानूनी कार्यवाही की जायेगी। त्योहारों को शांति पूर्ण सम्पन्न करायें, महाशिवरात्री पर मन्दिरों व श्रद्धालुओ के स्थानों की सघन निगरानी कैमरे द्वारा की जाये। शिव भक्तों को कोई नुकसान ना पहुंचा सके व होली में भी संवदेनशील क्षेत्रों की विडियो ग्राफी भी कराई जाये। होली पर असामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी बरती जाये, शराब बनाने व वितरण करने वालों के विरुद्ध दण्डानात्मक विधिक कार्यवाही करने के कड़े निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि अधिकारीगण अपने-अपने क्षेत्र मे प्रभारीगण व कर्मचारीगण द्वारा गश्त को बढ़ायें, समय-समय पर अपने क्षेत्रों के थानों पर गांव के प्रधान व नामित लोगों के साथ गोष्ठी करें, जिससे गांव में हो रही छोटी-बड़ी घटनाओं के बारें में जानकारी मिलती रहे। उन्होंने कहा कि ग्रामवासियों व पुलिस में व्यवहार अच्छा बना रहे तथा थाने पर जाने वाले हर पीड़ित की समस्याओं को सुना जाना चाहिए व निष्पक्षता पूर्ण निस्तारण करना चाहिए, इससे ग्रामवासियों में पुलिस की क्षवि का अच्छा प्रभाव पड़ेगा। जिस क्षेत्र में कोई भी संगीन अपराध होता है, तो प्रत्येक दशा में यथा-शीघ्र गिरफ्तारी की जाये। घटनाओं का अनावरण करने तथा सभी क्षेत्राधिकारीगण को निर्देशित किया कि थाने पर गैंगस्टर तथा पुरस्कार घोषित अभियुक्तों की अभियान चलाकर तत्काल गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाये एवं सराहनीय कार्य करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को प्रोत्साहित भी किया जाए। सभी थानों पर वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर के पेंडिंग विवेचनाओं का निस्तारण करने के भी निर्देश दिये गये। थानाध्यक्षों व शहर के समस्त चौकी प्रभारियों को रात्रि गस्त करने को भी निर्देशित किया। महिलाओं से सम्बंधित अपराधों पर कड़ी कार्यवाही कर उनका तत्काल निस्तारण कराया जाये।

तेजतर्रार एडीजी प्रेम प्रकाश जुए-सट्टे को लेकर बेहद गंभीर नजर आये। उन्होंने कहा कि टीम बनाकर अभियान चलायें, तुरन्त गिरफ्तार कर जेल भेजें। अवैध शराब को लेकर चल रहे अभियान को और तेज करें। उन्होंने कहा कि थानाध्यक्ष नीट एंड क्लीन क्षेत्र होने का प्रमाण पत्र दें, इसके बाद सट्टा होता पाया गया, तो थानाध्यक्ष भी जेल जायेंगे। उन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान पार्किंग शुल्क व अवैध खनन पर शिंकजा कसने की बात कही। एडीजी की चेतावनी और दिशा-निर्देशों के चलते विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply