ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्रों पर पड़ने लगा ज्योति का असर

ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्रों पर पड़ने लगा ज्योति का असर
कुख्यात शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया ज्योति मैंदीरत्ता
कुख्यात शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया ज्योति मैंदीरत्ता

कुख्यात शराब माफिया, भू-माफिया और शिक्षा माफिया ज्योति मैंदीरत्ता के स्कूल को लेकर जैसी आशंकायें व्यक्त की जाती रही हैं, वे आशंकायें सच होने लगी हैं। छात्र-छात्रायें जैसे वातावरण में रहे हैं, जैसा देखते हैं, वे वैसा ही आचरण करने लगे हैं और उद्दंडता की सीमायें लांघते हुए अपराध करने लगे हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है, लेकिन जांच के दायरे में माफिया ज्योति अब भी नहीं है, जिससे इस घटना का उस पर कोई असर पड़ता नजर नहीं आ रहा।

बदायूं जिले के कस्बा उझानी से ब्लूमिंगडेल स्कूल में पढ़ने के लिए तमाम छात्र-छात्रायें आते हैं। मोहल्ला गंजशहीदा निवासी एक अभिवावक ने उझानी स्थित कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया है, जिसमें आरोप है कि छात्रों के एक गैंग ने उसकी बेटी के अलावा कई लड़कियों के वीडियो बना लिए हैं, जिससे डरा कर वे लड़कियों को ब्लैकमेल करते रहे हैं। सूत्रों का कहना है कि कुछ वीडियो ब्लूमिंगडेल स्कूल कैंपस और वाथरूम में बनाये गये हैं। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है। पुलिस ने दो लड़कों को हिरासत में भी ले लिया है, जिनसे पुलिस पूछताछ कर रही है। यहाँ ध्यान देने की महत्वपूर्ण बात यह है कि माफिया ज्योति मेंदीरत्ता पुलिस की जांच के दायरे में अभी तक नहीं आया है, जबकि स्कूल की आड़ में तमाम अनैतिक कार्यों को वही अंजाम देता रहा है, जिसे देख कर ब्लूमिंगडेल स्कूल के छात्र-छात्रायें अपराधी बनने लगे हैं।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

कब्रिस्तान पर कब्जा कर बनाया गया है ब्लूमिंगडेल स्कूल

हर नियम-कानून को ताक में रखता है माफिया ज्योति

शराब और भू-माफिया से शिक्षा माफिया भी बना ज्योति

सपा नेताओं के सहारे बचा हुआ है घोटालेबाज ज्योति मैंदीरत्ता

Leave a Reply