रोड शो के द्वारा महेश ने किया शक्ति प्रदर्शन, अधिवक्ता परिषद ने दिया समर्थन

रोड शो के द्वारा महेश ने किया शक्ति प्रदर्शन, अधिवक्ता परिषद ने दिया समर्थन
भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता का माला पहना कर स्वागत करते परशुराम युवा मंच के जिलाध्यक्ष सोहित उपाध्याय।

बदायूं विधान सभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महेश चंद्र गुप्ता ने प्रचार के अंतिम सोमवार को रोड शो के द्वारा शक्ति प्रदर्शन किया। हजारों समर्थकों के साथ चल रहे महेश चन्द्र गुप्ता का जगह-जगह स्वागत भी किया गया, इसके अलावा सोमवार को अधिवक्ता परिषद ने उन्हें समर्थन भी दिया।

महेश चन्द्र गुप्ता का रोड शो वैभव लॉन से शुरू हुआ और शहर के मुख्य मार्गों से गुजरते हुए कचहरी पर आकर थमा। रोड शो के दौरान महेश चन्द्र गुप्ता का जगह-जगह फूलमालाओं से स्वागत भी किया, जिससे महेश चंद्र गुप्ता भावुक भी हो गये। रोड शो में भाजपा के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य, क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जेके सक्सेना, प्रेमस्वरूप पाठक, हरप्रसाद पटेल, अशोक भारती, अंकित मौर्य, मुनीश अग्रवाल, महिला मोर्चा की जिलाध्यक्ष सीमा राठोर, दीपमाला गोयल, आनंद मथुरिया, संदीप गुप्ता, कुलदीप वार्ष्णेय, देवपाल पटेल, उमेश राठोर, नेकपाल कश्यप, प्रभाशंकर वर्मा, विश्वजीत गुप्ता सहित हजारों लोग शामिल हुए।

इस अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष जितेंद्र सक्सेना ने कहा भाजपा प्रत्याशी महेश गुप्ता की जीत सुनिशित है, वहीं जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने कहा जिस तरह से रोड में जनता का आशीर्वाद महेश चन्द्र गुप्ता को मिला है, उससे लगता है कि विरोधियों की बोलती बंद हो गई है। आभार प्रकट करते हुए महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि जो प्यार और समर्थन आज दिया है, मैं उसका आभारी हूँ और ब्याज सहित आपका कर्ज उतारूंगा।

भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता को समर्थन देते अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश के सदस्य।

उधर अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश ने भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता को समर्थन दिया है। अधिवक्ता परिषद के जिलाध्यक्ष एडवोकेट दिलीप गुप्ता के नेतृत्व में कचहरी परिसर में मतदान संकल्प के साथ ईमानदार व स्वच्छ छवि रखने वाले व्यक्तित्व के समर्थन के लिए चिंतन किया गया। जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अरविन्द गुप्ता ने आह्वान किया कि हमें केवल राष्ट्र हित पर ही विचार करना चाहिए, जाति या सम्प्रदाय या अन्य किसी लालच के वशीभूत होकर मतदान न करें, इस अवसर पर एडवोकेट कृष्णमोहन गुप्ता, एडवोकेट एस.सी.पी.सिंह, एडवोकेट पशुपतिनाथ श्रीवास्तव,  एडवोकेट जितेंद्र राजपूत, एडवोकेट संजीव गुप्ता, एडवोकेट प्रदीप शर्मा, एडवोकेट तापस सक्सेना, एडवोकेट सत्येन्द्र यादव, एडवोकेट देवपाल सिंह, एडवोकेट कौशल गुप्ता, एडवोकेट अरविंद लाल वाल्मीकि, एडवोकेट कुलदीप गुप्ता, एडवोकेट शशि भूषण सक्सेना, एडवोकेट नेकपाल कश्यप, एडवोकेट हरीश सहित अन्य तमाम उपस्थित अधिवक्ताओं ने महेश चन्द्र गुप्ता को समर्थन देने का ऐलान किया।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

भाजपा की परिवर्तन रैली में महेश चन्द्र गुप्ता ने उछाला अंकुर हत्या कांड

भाजपा प्रत्याशी महेश चन्द्र गुप्ता और उनकी पत्नी ने किया जनसंपर्क

Leave a Reply