भू-माफिया द्वारा आयोजित किये समारोह का प्रकरण भाजपा हाईकमान तक पहुंचा

भू-माफिया द्वारा आयोजित किये समारोह का प्रकरण भाजपा हाईकमान तक पहुंचा
स्थापना दिवस पर हुए समारोह में वरिष्ठ भाजपा नेताओं के बीच में गैर भाजपाई महेंद्र पटेल।

बरेली में भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किये गये समारोह को लेकर शुरू हुआ बवाल थम नहीं पा रहा है पार्टी की फजीहत कराने वाले सहमे हुए हैं और किसी तरह मामले को दबाने का प्रयास करते नजर आ रहे हैं, लेकिन आहत कर्मठ कार्यकर्ताओं ने पूरा प्रकरण प्रांतीय और राष्ट्रीय नेतृत्व के संज्ञान में पहुंचा दिया है

उल्लेखनीय है कि 6 अप्रैल को भाजपा के स्थापना दिवस के अवसर पर बरेली शहर के मेफेयर लॉन में समारोह आयोजित किया गया, जिसके मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री अशोक कटारिया और सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह रहेमेफेयर लॉन राजनीति के क्षेत्र में विवादित महेंद्र पटेल का है, महेंद्र पटेल न सिर्फ समारोह में उपस्थित रहे, बल्कि मंचासीन थे और उन्होंने ही यह तय किया कि मंच पर कौन, कहां बैठेगा, यही सब भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं को अखर रहा है, सो अधिकाँश कार्यकर्ता आहत नजर आ रहे हैं।

कार्यकर्ताओं ने प्रांतीय अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र भेज कर संपूर्ण प्रकरण से अवगत कराया है पत्र में कहा गया है कि महेंद्र पटेल ने पिछली सपा-बसपा की सरकारों में जिले के भ्रष्ट नेताओं से मिलकर जमीनों पर अवैध कब्जे कर करोड़ों रूपये की अवैध सम्पत्ति अर्जित कर ली है विधान सभा चुनाव से पहले महेंद्र पटेल जदयू, सपा और बसपा नेताओं के चहेते थे, सपा प्रत्याशियों का खुल कर चुनाव लड़ाया और चुनाव परिणाम आते ही भाजपा नेताओं की परिक्रमा करने लगे चौंकाने वाली बात तो यह है कि महेंद्र पटेल ने गैर भाजपाई होते हुए भी संपूर्ण पार्टी को हाईजैक कर लिया है अपने लॉन में न सिर्फ समारोह आयोजित किया, बल्कि पूरे समारोह पर महेंद्र पटेल ही हावी रहे नेताओं और मूल कार्यकर्ताओं को समारोह में अपेक्षित सम्मान तक नहीं दिया गया

पत्र में कहा गया है कि महेंद्र पटेल द्वारा प्रताड़ित किये गये लोग भाजपा सरकार बनने पर इसलिए खुश थे कि अब महेंद्र पटेल जैसे माफियाओं पर अंकुश लगेगा, इनके द्वारा अवैध रूप से कब्जाई गई जमीनें मुक्त होंगी और नामी-बेनामी संपत्तियों की जाँच होगी, जिसके बाद कड़ी कार्रवाई होगी, लेकिन भाजपा सरकार बनने के एक महीने के अंदर ही पार्टी ज्वाइन किये बिना महेंद्र सिंह पटेल स्वयं को वरिष्ठ भाजपा नेता प्रचारित करने लगे हैं, अधिकांश बड़े नेता अपनी बगल में बैठाने लगे हैं, जिससे आम जनता बेहद मायूस है। पत्र में मांग की गई है कि चर्चित भू-माफिया महेंद्र पटेल को शह देने वाले भाजपा नेताओं के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाये, ताकि जनता के बीच यह स्पष्ट संदेश जा सके कि भाजपा में ऐसे लोगों के लिए कोई जगह नहीं है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

स्थापना दिवस पर हुए समारोह के मंच पर सिंचाई मंत्री धर्म पाल सिंह के साथ गैर भाजपाई महेंद्र पटेल।

Leave a Reply