सम्मेलन में जिला प्रभारी और विधायक ने गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियाँ

सम्मेलन में जिला प्रभारी और विधायक ने गिनाईं भाजपा सरकार की उपलब्धियाँ
जनकल्याण सम्मेलन में आये लोगों को संबोधित करते भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता।

बदायूं विधान सभा क्षेत्र के कस्बा बिनावर में आज भाजपा द्वारा जनकल्याण सम्मेलन आयोजित किया गया। जनकल्याण सम्मेलन में बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया, जिसमें केंद्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी।

भारतीय जनता पार्टी के जिला प्रभारी कुंवर महाराज सिंह ने कहा कि जब से मोदी सरकार बनी है, तब से सैकड़ों योजनायें चलाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जनधन योजना, प्रधानमंत्री बीमा योजना,अटल पेंशन योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, दीनदयाल ज्योति योजना, मुद्रा योजना, कौशल विकास योजना सहित अन्य तमाम प्रकार की योजनायें सरकार चला रही है, जिससे समाज का हर वर्ग लाभान्वित हो रहा है।

जनसम्मेलन सम्मेलन को संबोधित करते हुए भाजपा विधायक महेश चंद्र गुप्ता ने कहा कि आज पूरी दुनिया मे भारत का मान-सम्मान और स्वाभिमान बड़ा है, हमारे देश के प्रधानमंत्री जहाँ भी जाते हैं, वहां का शासक हमारे प्रधानमंत्री के लिये स्वागत के लिए खड़ा होता है, यह हम देशवासियों के लिये गौरव की बात है। उन्होंने कहा कि पूर्व में जब कांग्रेस की सरकार थी, तब हमारा किसान खाद के लिये लाइन लगाता था, लेकिन अब खाद की पूरे देश में कोई कमी नहीं है, यही हाल गैस का था, गैस ब्लैक में मिलती थी, पर आज गैस घर-घर पहुँच रही है, साथ ही उज्ज्वला योजना के अंतर्गत लाखों लोगों को अतिरिक्त लाभ मिला है।

सम्मेलन में सोवरन सिंह राजपूत, विजयरत्न सिंह, सुरेश गुप्ता, धीरेन्द्र सिंह ने भी विचार रखे। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री सुधीर श्रीवास्तव ने किया। कार्यक्रम में भाजयुमो जिलाध्यक्ष अंकित मौर्य, परशुराम लोधी, रावेंद्र सिंह चौहान, मनोज सिंह, नंदकिशोर चौहान, सुधीर कुमार सिंह, आर्येन्द्र पटेल, मनोज चंदेल, ज्ञानेंद्र वर्मा, ओमपाल राजपूत, कमलेश गुप्ता, अंकित चौहान, पंकज गुप्ता, राजकिशोर गुप्ता, दीपू साहू, मोदप्रकाश पाल, शरद भारद्वाज, राहुल सिंह, अजयपाल यादव, शिवराज सिंह, अशोक चौहान, सत्यबाबू साहू, पूरन लाल, मनोज सिंह, और धर्मपाल शाक्य सहित सैकड़ों कार्यकर्ता व लाभार्थी उपस्थित रहे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply