शिवसेना प्रत्याशी रामसेवक सिंह पटेल ने अधिवक्ताओं से माँगा समर्थन

शिवसेना प्रत्याशी रामसेवक सिंह पटेल ने अधिवक्ताओं से माँगा समर्थन
अधिवक्ताओं से समर्थन मांगते शिवसेना प्रत्याशी राम सेवक सिंह पटेल।
बदायूं विधान सभा क्षेत्र से शिवसेना के प्रत्याशी व पूर्व विधायक रामसेवक सिंह पटेल ने उनका वरिष्ठ अधिवक्ताओं से मिल कर समर्थन माँगा। अधिवक्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया और फूलमालाओं से लाद दिया। शिवसेना प्रत्याशी ने कहा कि अधिवक्ता हमेशा उनके साथ खड़े रहे हैं, अधिवक्ताओं के साथ उनका अटूट रिश्ता है।
जिला बार में हुए जनसंपर्क के दौरान शिवसेना प्रत्याशी श्री पटेल ने कहा कि अधिवक्ता समाज का महत्वपूर्ण कड़ी अंग हैं, वह आम आदमी की सेवा करते हैं। अगर, अधिवक्ता न हों, तो समाज के न जाने कितने लोग न्याय से वंचित रह जायेंगे। अत्याचार और लूट से जनता परेशान है, इसलिए चुनाव में भाग लेना पड़ा। उन्होंने न्याय की लड़ाई में अधिवक्ताओं से समर्थन माँगा।
उधर शहर के जवाहरपुरी, नई सराय, शहबाजपुर, कूंचापांडा, भांजी टोला, साहूकारा, गुरुद्वारा, मढ़ई चौक, इमली चौक, जोशी मोहल्ला, पक्का बाग सहित अन्य कई मोहल्लों में भी जनसंपर्क किया, इस अवसर पर जौली गुप्ता, अतुल कुमार, लाखन सिंह, सोमेंद्र राठौर, अरुण राठौर, अनिल पटेल, योगेंद्र साहू, सनी राठौर, सुभाष जोशी, चंद्रपाल मौर्य, अभिषेक दुबे, कमल, रूम सिंह राठौर, मनोज वाल्मीकि और दिनेश सहित तमाम लोग मौजूद रहे।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply