उपस्थिति दर्ज कराने को किया गया शेखूपुर क्षेत्र का सम्मेलन

उपस्थिति दर्ज कराने को किया गया शेखूपुर क्षेत्र का सम्मेलन
सांसद धर्मेन्द्र यादव का स्वागत करते कार्यकर्ता व स्थानीय नेता।
सांसद धर्मेन्द्र यादव का स्वागत करते कार्यकर्ता व स्थानीय नेता।

बदायूं जिले में संगठन के नाम पर समाजवादी पार्टी के पास कुछ नहीं है। जिला स्तरीय, नगरीय व विधान सभा क्षेत्रों की कमेटियां सिर्फ दिखाने भर को हैं, इसीलिए समाजवादी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों को यहाँ के मठाधीश पदाधिकारी गंभीरता से नहीं लेते। सपा सुप्रीमो बदायूं जिले से शुरू से ही स्वयं जुड़े रहे हैं, अब उनके भतीजे धर्मेन्द्र यादव सांसद हैं, जिससे यहाँ सपा के समर्थक व मतदाता बड़ी संख्या में हैं, जो नेतृत्व द्वारा चलाये जाने वाले अभियानों को स्वयं सफल कर देते हैं।

समाजवादी पार्टी द्वारा आयोजित किए जा रहे कार्यकर्ता सम्मलनों की बात करें, तो प्रत्याशी न होने के बावजूद सदर विधान सभा क्षेत्र का सम्मेलन शानदार रहा, इसी तरह राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव और उनके बेटे डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव ने स्वयं मेहनत कर सहसवान क्षेत्र के सम्मेलन को सफल बनाया। आज शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जिसे देख कर लगा कि शीर्ष नेतृत्व को दिखाने भर के लिए ही सम्मेलन आयोजित किया गया है, क्योंकि सम्मेलन बदायूं में स्थित समाजवादी पार्टी के कार्यालय पर ही आयोजित कर दिया गया।

बदायूं में बनवारी सिंह यादव सपा के जिलाध्यक्ष हैं, वे विधान परिषद सदस्य के साथ दर्जा राज्यमंत्री भी हैं, उनके बेटे आशीष यादव शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र से विधायक हैं, सो न उनसे कोई स्पष्टीकरण मांग सकता है और न ही उनके बेटे से, इसलिए सम्मेलन के नाम पर सिर्फ उपस्थिति दर्ज करा ली, जिसकी रिपोर्ट नेतृत्व को अन्य क्षेत्रों से अच्छी ही जायेगी, जबकि मुख्य अतिथि सांसद धर्मेन्द्र यादव के पहुंचने से पहले सिर्फ रागिनी सुन कर समय बर्बाद किया गया, उससे पहले सपा सरकार द्वारा कराये गये विकास कार्यों की भी किसी ने चर्चा करनी उचित नहीं समझी।

मुख्य अतिथि के रूप में सांसद धर्मेन्द्र यादव, विशिष्टि अतिथि के रूप में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, सदस्य विधान परिषद व जिले के प्रभारी आनंद भदौरिया पहुंचे, तो सरकार के कार्यों की चर्चा उन्हें दिखाने को शुरू की गई,जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। कार्यकर्ता रूपी लोग सांसद धर्मेन्द्र यादव को ही सुनने आये थे, उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार पदारूढ़ होने के बाद से विकास का पहिया ऐतिहासिक रूप से बहुत तेजी से घूमा है। किसान, गरीब, बेरोजगार, व्यापारी, अल्पसंख्यक, छात्र, नौजवान सहित समाज का हर वर्ग प्रदेश की सपा सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से लाभान्वित हो रहे हैं। सांसद ने कहा कि नेता जी का बदायूं जनपद से विशेष लगाव रहा है, उनके निर्देश पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने प्रदेश के खजाने का मुंह बदायूं जनपद की ओर खोल दिया है।

सम्मेलन में ग्राम्य विकास राज्यमंत्री ओमकार सिंह यादव, एमएलसी आनंद सिंह भदौरिया, शेखूपुर से समाजवादी पार्टी के विधायक आशीष यादव के अलावा दर्जा राज्यमंत्री प्रदीप यादव, विधायक आशुतोष मौर्य, पूर्व दर्जा राज्यमंत्री विमल कृष्ण अग्रवाल, पूर्व विधायक प्रेमपाल सिंह यादव, जिला महासचिव सुरेशपाल सिंह चौहान, डी.सी.डी.एफ. के चेयरमेन व बनवारी सिंह यादव के पौत्र हिमांशु यादव, शेखूपुर विधान सभा क्षेत्र के अध्यक्ष अशोक यादव, जिला पंचायत की पूर्व अध्यक्ष चेतना सिंह यादव, मुमताज मियां ने भी विचार व्यक्त किये।

इस मौके पर डॉ. शकील अंसारी, आस मोहम्मद खां, सर्वेश बहेलिया, वीर प्रताप शाक्य, गिरीश यादव, ओमकार, जागन लाल, राकेश गुप्ता, कौशल धोबी, अशोक प्रधान, देवेन्द्र प्रमुख, राजेश प्रमुख, मुख्त्यार कुरैशी, फैशन अंसारी, मीर खां प्रधान, वीरपाल, हिलालुद्दीन, हीरा लाल वर्मा, जमीर खां, लाल मोहम्मद अंसारी, रामवीर कश्यप, मो. जावेद, राजू, प्रेम नारायण राजपूत, ठा. कौशल, अर्जुन पाल, खालिद रजा, राम प्रवेश यादव, धूम सिंह, सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, दिनेश कुमार धारा, ठा. कल्लू सिंह, स्वालीन प्रधान, चांद मियां, सुहेल सिद्धीकी, श्रीपाल सिंह प्रधान, आजाद प्रधान, बच्चू प्रधान, अनोखे प्रधान, युनिस प्रधान, राशिद प्रधान, दिलशाद अंसारी प्रधान, मरगूब प्रधान सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। अध्यक्षता बनवारी सिंह यादव व संचालन गुलफाम सिंह यादव ने किया।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

प्रदेश में पुनः समाजवादी पार्टी की ही सरकार बनेगी: धर्मेन्द्र

धमकाने वाले सुधर जायें, वरना कार्यकर्ता सुधार देंगे: धर्मेन्द्र

 

Leave a Reply