तीन-चार लोगों के ही अच्छे दिन आये, जनता परेशान: शिवपाल

समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव, विधायक आशीष यादव, सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव और पीछे डीएम पवन कुमार।
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के साथ डीसीबी के चेयरमैन ब्रजेश यादव, विधायक आशीष यादव, सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव और पीछे डीएम पवन कुमार।

मोदी जी ने नारा दिया था अच्छे दिन, लेकिन तीन-चार लोगों के ही अच्छे दिन आये हैं। भारत बंद के आह्वान का वे समर्थन करते हैं, क्योंकि अर्थ व्यवस्था चरमरा गई है, जिससे आम जनता परेशान है। कुख्यात अमरमणि त्रिपाठी के टिकट पर पुनर्विचार किया जायेगा। नरेंद्र मोदी का समर्थन करने का जवाब अमर सिंह ही देंगे, यह कह आगे बढ़ गये।

उक्त विचार समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सहकारी ग्राम विकास बैंक लिमिटेड के सभापति शिवपाल सिंह यादव ने रविवार को बदायूं में पत्रकारों से बात करते हुए व्यक्त किये। लखनऊ स्थित अमौसी एयरपोर्ट से हेलीकॉप्टर द्वारा बदायूँ में एक निजी कार्यक्रम में सम्मिलित होने आये शिवपाल सिंह यादव ने लौटते समय पुलिस लाइन में कहा कि काले धन के सभी खिलाफ हैं, लेकिन बाहर से तो ला नहीं पाए, पूरे देश के लोगों को परेशान कर दिया है, इसलिए वे भारत बंद का समर्थन करते हैं। उन्होंने सहकारी बैंकों में लेन-देन पर रोक लगाने का विरोध करते हुए कहा कि सहकारी बैंकों में गरीबों के ही खाते होते हैं।

शिवपाल सिंह यादव ने कुख्यात अमरमणि त्रिपाठी के टिकट पर पुनर्विचार करने की बात कही। अमर सिंह ने नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी का समर्थन किया है, इस पर वे यह कहते हुए आगे बढ़ गये कि अमर सिंह से ही पूछो। इससे पहले बदायूं जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष व लोकप्रिय युवा सपा नेता ब्रजेश यादव, विधायक आशीष यादव, सांसद प्रतिनिधि अवधेश यादव, बलवीर सिंह यादव व सपा नेता खालिद परवेज ने उनका जोरदार स्वागत किया, इस दौरान डीएम पवन कुमार, एसएसपी महेंद्र सिंह यादव, एएसपी (सिटी) अनिल कुमार यादव सहित अन्य तमाम अफसर भी मौजूद रहे।

संबंधित खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक 

सपा सुप्रीमो नहीं आयेंगे कल, शिवपाल सिंह यादव आयेंगे

शिवपाल सिंह यादव को देखने/सुनने के लिए वीडियो पर क्लिक करें 


Leave a Reply