कंट्री इन पर कब्रिस्तान कब्जाने का आरोप जांच में निकला निराधार

कंट्री इन पर कब्रिस्तान कब्जाने का आरोप जांच में निकला निराधार
बदायूं में होटल कंट्री इन के संचालक पर कब्रिस्तान कब्जाने का आरोप लगा था, जो शिकायत में गलत पाया गया है। तहसीलदार की आख्या पर एसडीएम द्वारा डीएम को भेजी गई आख्या में कहा गया है कि मौके पर संबंधित नंबर की जमीन पूरी है, जिससे शिकायत निराधार है।
समाजवादी पार्टी के युवा नेता स्वाले चौधरी के साथ अन्य तमाम लोगों ने कंट्री इन के संचालक पर कब्रिस्तान की भूमि कब्जाने का आरोप लगाया था, जिसकी कमेटी द्वारा जांच कराई गई। कमेटी का गठन दो बार किया गया। पहली कमेटी की रिपोर्ट पर विवाद उत्पन्न हो गया, जिसके बाद पुनः कमेटी गठित की गई, जिसने संबंधित नंबर की जमीन मौके पर अधिक पाई है। कमेटी ने अपनी रिपोर्ट तहसीलदार को सौंप दी।
तहसीलदार ने अपनी संस्तुति के साथ रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी और एसडीएम ने अपनी आख्या डीएम को भेजी है। एसडीएम द्वारा 24 अगस्त को डीएम को भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि शजरे के अनुसार मौके पर अधिक जमीन पाई गई है, जिससे शिकायत निराधार है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: होटल कंट्री इन के प्रकरण में तहसीलदार ने दूसरी जांच रिपोर्ट भी दबाई

पढ़ें: डीएम के अवैध कब्जे हटवाने के निर्देश, कंट्री इन का अवैध कब्जा बरकरार

पढ़ें: कंट्री इन के बराबर में फिर कब्जाई जाने लगी कब्रिस्तान की भूमि

Leave a Reply