जस्टिस फॉर नजीब के लिए जारी है जंग, जेएनयू में प्रदर्शन

नजीब की बरामदगी की मांग को लेकर जेएनयू परिसर में प्रदर्शन करते परिजन, छात्र-छात्रायें और युवा।
नजीब की बरामदगी की मांग को लेकर जेएनयू परिसर में प्रदर्शन करते परिजन, छात्र-छात्रायें और युवा।

दिल्ली स्थित जेएनयू से लापता छात्र बदायूं निवासी नजीब अहमद की बरामदगी को पीड़ित परिजन, छात्र व युवा लगातार संघर्ष कर रहे हैं। जेएनयू प्रांगण में धरना-प्रदर्शन जारी है, लेकिन जांच एजेंसियां नजीब को खोजने में अब तक असफल रही हैं, जबकि परिजनों का हाल बुरा है।

जेएनयू में किये प्रदर्शन में सम्मिलित होने के लिए सपा नेता फ़खरे अहमद शोबी के नेतृत्व में बदायूं से एक दल गया। फ़खरे अहमद शोबी ने पीड़ित परिजनों को आश्वस्त किया कि संकट की इस घड़ी में सभी उनके साथ हैं, इस दौरान छात्र नेता आमिर सुल्तानी, गुड्डू गददी, शाजेब अली, अरशी, इजहारूल रहमान, हाशिम अंसारी और फतेह खान सहित तमाम युवा साथ रहे और जस्टिस फॉर नजीब आंदोलन का हिस्सा बने।

संबंधित खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें लिंक

नजीब की बरामदगी को लेकर पुलिस मुख्यालय पर प्रदर्शन

जेएनयू ने नजीब को ही बताया आरोपी, सांसद ने दी सांत्वना

नजीब की बरामदगी को गृह मंत्री और एलजी से मिले सांसद

ज्वाइंट कमिश्नर से मिला युवाओं का दल, सांसद ने की बात

Leave a Reply