पार्किंग शुल्क के रूप में लूटने वालों पर मुकदमा लिखाने का डीएम ने दिया आदेश

पार्किंग शुल्क के रूप में लूटने वालों पर मुकदमा लिखाने का डीएम ने दिया आदेश
बैठक में अधिशासी अधिकरियों को दिशा-निर्देश देते जिलाधिकारी पवन कुमार।

बदायूं जिले में पार्किंग शुल्क के नाम पर अब लूट नहीं की जा सकेगी, हल्के एवं भारी वाहनों से ठेकेदारों द्वारा की जा रही मनमानी वसूली पर जिलाधिकारी पवन कुमार ने कड़ा रुख अपना लिया है, उन्होंने अधिशासी अधिकारियों की जमकर क्लास ली और निर्देश दिए कि सभी निकायों में पार्किंग वसूली स्थल पर निर्धारित दरों का बोर्ड तत्काल लगवा दिया जाए। निश्चित दरों से अधिक वसूली करने तथा बोर्ड को उखाड़ फेंकने वाले ठेकेदारों के विरुद्ध एफआईआर भी दर्ज कराई जाए।

शुक्रवार को कलेक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में डीएम ने नगर निकायों के अधिशासी अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि अवैध वसूली रोकने तथा निश्चित वसूली दरों का बोर्ड लगवाने में असफल रहने वाले अधिशासी अधिकारियों की संलिप्तता मानते हुए उनके विरुद्ध भी वह कठोर कार्रवाई करेंगे। जिलाधिकारी ने कहा कि बदायूँ शहर के अलावा उझानी, बिल्सी, ककराला, अलापुर, उसहैत एवं उसावां आदि स्थानों पर की जा रही अवैध वसूली के सम्बंध में उन्हें शिकायतें प्राप्त होती रहती हैं। उन्होंने अधिशासी अधिकारियों को दो टूक चेतावनी देते हुए कहा कि यदि अवैध वसूली पर तत्काल प्रभाव से अंकुश नहीं लगाया गया, तो वह सख़्त कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।

ठेका नीलामी में धांधली पर नपेंगे ईओ

नगर निकाय प्रत्येक वित्तीय वर्ष आर्थिक संसाधनों को सुदृढ़ बनाने के लिए पार्किंग, होर्डिंग तथा तांगा स्टैंड, मुर्दा मवेशी, तालाब आदि ठेकों की खुली बैठक में बोली लगवाकर नीलामी की जाती है। जिलाधिकारी पवन कुमार ने कहा कि कई निकायों से ठेकों की नीलामी में धांधली की उन्हें शिकायतें मिल रही हैं, जो गंभीर प्रकरण है। डीएम ने निर्देश दिए कि अधिशासी अधिकारी अपनी-अपनी निकायों में पूर्ण ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ ठेकों की नीलामी करायें। किसी स्थान से यदि किसी प्रकार की अनियमितता की शिकायत उन्हें प्राप्त होती है, तो सम्बंधित अधिशासी अधिकारी की जवाब देही तय की जाएगी।

कम शौचालय बनने डीएम खफा

नगरीय स्वच्छ भारत मिशन अन्तर्गत नगर निकाय क्षेत्रों में 36196 स्वच्छ शौचालयों का निर्माण कराने हेतु लक्ष्य निर्धारित किया गया था, परन्तु अधिशासी अधिकारियों की शिथिलता के कारण अब तक मात्र 2861 स्वच्छ शौचालय ही बन सके हैं, जबकि नगर पंचायत उसावां, सखानूं, कुंवरगांव, वज़ीरगंज में अब तक एक भी स्वच्छ शौचालय का निर्माण नहीं कराया गया है। नगर पंचायत रुदायन में दो एवं इस्लामनगर में पांच शौचालयों का निर्माण हुआ है। जिलाधिकारी पवन कुमार ने निर्माण कार्य न कराने वाले इन अधिशासी अधिकारियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा कि अगली बैठक तक यदि स्वच्छ शौचालयों के निर्माण कार्य में प्रगति नहीं हुई, तो दोषी अधिशासी अधिकारियों को अवश्य दण्डित किया जाएगा। नगरीय निकायों में घरेलू स्वच्छ शौचालयों के निर्माण हेतु नगर पालिका परिषद बदायूँ में 3357, उझानी 3501, सहसवान 5771, बिल्सी 1380, बिसौली 1792, ककराला 2453, दातागंज 1751 एवं नगर पंचायत उसावां 1202, उसहैत 1593, अलापुर 2512, गुलड़िया 406, सखानूं 1279, कछला 1080, कुंवरगांव 589, वजीरगंज 1788, सैदपुर 718, मुड़िया 568, फैजगंज 1108, रुदायन 845 तथा नगर पंचायत इस्लामनगर में 2503 शौचालय निर्माण का लक्ष्य दिया गया था।

सामग्री खरीदने के लिए 10.87 करोड़ स्वीकृत

14वें वित्त आयोग की प्रथम किश्त से ज़िले की नगर निकायों में 77 प्रकार की विभिन्न उपयोगी सामग्री क्रय करने हेतु जिलाधिकारी पवन कुमार ने 10,87,82,044 रुपए की स्वीकृति प्रदान की है, वहीं दूसरी ओर अवस्थापना विकास निधि के तहत नौ निकायों में 2,26,48,612 रुपए की लागत से 33 विकास कार्य कराने हेतु भी हरी झंडी दिखा दी है। डीएम ने बैठक में अपर जिलाधिकारी प्रशासन/प्रभारी अधिकारी स्थानीय निकाय अजय कुमार श्रीवास्तव द्वारा प्रस्तुत कार्य योजना को स्वीकृति प्रदान कर दी है। 14वें वित्त आयोग के तहत नगर पालिका परीषद बदायूँ में 2,25,09,053 रुपए, उझानी 1,15,63,962 रुपए, सहसवान 98,01,937 रुपए, बिल्सी 69,58,916 रुपए, बिसौली 78,50,738 रुपए, ककराला 77,31,828 रुपए, दातागंज 56,18,480 रुपए, उसावां 31,36,242 रुपए, उसहैत 30,34,898 रुपए, अलापुर 43,73,983 रुपए, गुलड़िया 12,29,634 रुपए, सखानूं 20,47,137 रुपए, कछला 20,17,410 रुपए, कुंवरगांव 17,13,380 रुपए, वज़ीरगंज 40,86,167 रुपए, सैदपुर 26,63,305 रुपए, मुड़िया 18,63,368 रुपए, फैजगंज 28,25,455 रुपए, रुदायन 28,87,612 रुपए, इस्लामनगर 48,68,539 रुपए की स्वीकृति दिए जाने के साथ ही अवस्थापना विकास निधि के तहत नगर पालिका परिषद बदायूँ में 15 विकास कार्यों के लिए 1,18,01,567 रुपए, उझानी में दो विकास कार्यों के लिए 31,14,300 रुपए, सहसवान में पांच कार्यों के लिए 10,53,950 रुपए, बिसौली में दो कार्यों के लिए 20,16,925 रुपए, ककराला में एक कार्य के लिए 3,67,870 रुपए, दातागंज में एक कार्य के लिए 16,71,400 रुपए, उसावां में एक कार्य के लिए 7,35,885 रुपए, कछला में एक कार्य के लिए 3,38,649 रुपए तथा रुदायन में 15,48,066 रुपए की धनराशि से पांच विकास कार्य कराए जाएंगे।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं)

Leave a Reply