सुभाष चन्द्र बोस टी- 20 चैंपियनशिप के लिए शशांक का चयन

सुभाष चन्द्र बोस टी- 20 चैंपियनशिप के लिए शशांक का चयन

बदायूं की उपजाऊ भूमि में एक से बढ़ एक हीरे उगते ही रहते हैं, जो जिले के नाम को प्रांतीय, राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर और ऊपर ले जाकर स्थापित कर देते हैं। जिले की मिटटी से शशांक नाम का एक और बेहतरीन हीरा निकल कर सामने आया है, जिसका चयन टी- 20 चैंपियनशिप में खेलने के लिए हो गया है।

जी हाँ, गाँव त्रिलोपुर के निवासी महेंद्र पाल का पुत्र शशांक सागर उत्तराखंड के देहरादून में आयोजित होने वाली नेता जी सुभाष चन्द्र बोस टी- 20 चैंपियनशिप में भाग लेगा, इससे पहले खिलाडियों का ट्रायल कानपुर में हुआ था, जहाँ भारत भर से दो सौ खिलाड़ियों का चयन किया गया था, उसमें शशांक ने अपनी जगह बनाई थी। स्पोर्ट्स डवलपमेंट अकादमी के अंतर्गत शशांक ने सही राह पकड़ ली है, जो अब आगे तक जायेगा।

शशांक की सफलता पर न सिर्फ परिजन और ग्रामीण, बल्कि जिस-जिस को यह खबर मिलती जा रही है, वह सब खुश हैं और जिले का नाम रोशन करने के लिए लोग शशांक को शुभकामनायें दे रहे हैं। शशांक का आगे बढ़ना युवाओं के लिए प्रेरणादायी साबित हो सकता है। हालाँकि विभिन्न स्तरों पर तमाम युवा पहले से ही जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply