
बदायूं आये केन्द्रीय राज्यमंत्री संतोष गंगवार को शिक्षा मित्रों के आक्रोश का सामना करना पड़ा, जिससे पुलिस के हाथ-पांव फूल गये। शिक्षा मित्रों ने संतोष गंगवार से न्याय दिलाने की मांग की, जिसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि सरकार उच्चतम न्यायालय के विरुद्ध तो नहीं जा सकती, पर शिक्षा मित्रों के साथ सहानुभूति है और प्रदेश सरकार बेहतर निर्णय करेगी।
इससे पहले भारत सरकार के वित्त राज्यमंत्री संतोष गंगवार होमगार्ड विभाग के तत्वावधान में संचालित नमामि गंगे जागृति यात्रा में शामिल हुए, इस दौरान गिनौरा वाजिदपुर स्थित राजकीय मेडीकल कॉलेज में हुई सभा में उन्होंने कहा कि गंगा को स्वच्छ बनाने के लिए देशवासियों को भी सहभागिता करनी चाहिए। जागृति यात्रा आयोजन का मुख्य उद्देश्य जन-जागकता है, जिससे प्रत्येक नागरिक गंगा को प्रदूषण मुक्त करने में अपना योगदान दे सके। ब्रज प्रान्त के अध्यक्ष बीएल वर्मा ने कहा कि गंगा के महत्व को समझते हुए उसके किनारे शौच न किया जाए। गंगा में खंडित मूर्तियों का विसर्जन न किया जाए। इसमें नहाते समय साबुन एवं शैम्पू आदि का प्रयोग न करें और न ही इसमें पशुओं को नहलाएं। इसको प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए सभी देशवासी संकल्पवद्ध होकर कार्य करें। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष हरीश शाक्य ने गंगा को अविरल बनाने का बीड़ा उठाने पर होमगार्ड के जवानों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि उनका प्रयास है कि शीघ्र ही जिले का नाम स्वच्छ जनपद में शामिल हो, इसके लिए वह निरंतर प्रयासरत हैं।
सदर विधायक महेश चन्द्र गुप्ता ने कहा कि गंगा को माँ का दर्जा दिया गया है, तो इसकी पवित्रता के लिए भी प्रयास करना चाहिए। गंगा को स्वच्छ बनाना सर्वश्रेष्ठ कार्य है। शेखूपुर विधायक धर्मेन्द्र शाक्य ने कहा कि कछला स्थित गंगा घाट का सौन्दर्यकरण कराने की योजना है। इसको स्वच्छ रखने के लिए प्रत्येक नागरिक को अपनी जिम्मेदारी का अहसास होना चाहिए, यही इस जागृति यात्रा का उद्देश्य भी है।
(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)