सीबीएसई बोर्ड के शहंशाह हैं ब्ल्लूमिंगडेल और मदर एथीना, दोनों ने दिये टॉपर

सीबीएसई बोर्ड के शहंशाह हैं ब्ल्लूमिंगडेल और मदर एथीना, दोनों ने दिये टॉपर

बदायूं जिले में शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रहे ब्लूमिंगडेल स्कूल एवं मदर एथीना स्कूल ने एक बार फिर कीर्तिमान स्थापित किया है। सीबीएसई बोर्ड ने परीक्षाओं के परिणाम घोषित किये, वैसे ही प्रतिभागी छात्र-छात्राओं की अपनी नंबर देखने को लेकर धडकनें बढ़ गईं।

ब्लूमिंगडेल स्कूल के कक्षा- 12 (कॉमर्स) के कार्तिक वार्ष्णेय ने 98% अंक प्राप्त कर जिले भर में प्रथम एवं श्रेया रेन्डर (कला वर्ग) ने 97.8% अंक प्राप्त कर जिले भर में द्वितीय स्थान प्राप्त किया है। कक्षा- 12 में 28 विद्यार्थियों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किये हैं, वहीं कक्षा- 10 में दिव्यम रस्तोगी ने 98.6% अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया है, साथ ही पूर्वी सक्सेना एवं मुहम्मद उमैर ने 98.2% अंक प्राप्त कर नाम रौशन किया है। 55 छात्रों ने 90% अंक प्राप्त किये। ब्लूमिंगडेल स्कूल का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो स्कूल के शिक्षकों की मेहनत को दर्शाता है, इस अवसर पर स्कूल अध्यक्षा पम्मी मेंदीरत्ता, निदेशक ज्योति मेंदीरत्ता, मैनेजिंग हेड ईशान मेंदीरत्ता, श्वेता मेंदीरत्ता, प्रधानाचार्य संजीव सिंह राठौर, उप-प्रधानाचार्य परशुराम मिश्रा, एकेडमिक हेड सौरभ गांगुली, कॉर्डिनेटर अंजला सोनी एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

मदर एथीना स्कूल ने पांचवीं बार जोनल टॉपर देकर न सिर्फ कीर्तिमान रचा है बल्कि, शिक्षा क्षेत्र में अपना लोहा मनवाया है। कक्षा- 10 के देवांग वशिष्ठ ने 99.2% अंक लाकर पूरे मंडल में प्रथम स्थान प्राप्त किया है, इसके अलावा उसने सामाजिक विज्ञान, इन्फॉर्मेशन टेक्नालॉजी विषयों में 100/100 अंक एवं गणित और विज्ञान में 99/100 अंक प्राप्त कर अपनी प्रखर बुद्धि का प्रदर्शन किया है। वंशराज ने 97.8% अंक के साथ दूसरा, रजत यादव एवं संभव शर्मा ने 97.2% अंक के साथ तीसरा, उलमा खान एवं जया यादव ने 96.2% अंक के साथ चौथा एवं आर्यन सिंह ने 95.8% अंक के साथ पांचवां स्थान प्राप्त कर विद्यालय की गरिमा में चार चाँद लगाये हैं। कक्षा- 10 में 10 विद्यार्थियों द्वारा 95% से अधिक एवं 30 विद्यार्थियों द्वारा 90% से अधिक अंक प्राप्त कर जिले में विद्यालय का अलग स्थान बनाते हुये गौरवान्वित किया है।

मदर एथीना की कक्षा- 12 में अनुष्का यादव द्वारा 95% अंक प्राप्त करते हुये विद्यालय में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। प्रगति अग्रवाल द्वारा 94.6% अंक के साथ दूसरा एवं अभिजीत यादव द्वारा 94.2% अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त कर विद्यालय की कीर्ति को अक्षुण्ण बनाये रखा। कक्षा- 12 में 11 विद्यार्थियों द्वारा 90% से अधिक अंक प्राप्त करते हुये विद्यालय की गरिमा को बनाये रखा है। मदर एथीना स्कूल की सतत् विशेषता के अंतर्गत कक्षा- 10 एवं कक्षा- 12 दोनों में ही बोर्ड परीक्षाओं का परिणाम शत-प्रतिशत रहा, जो कि अपने आप में अद्वितीय है।

विद्यालय की निदेशिका चयनिका सारस्वत ने सभी विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावकों को बधाई देते हुये विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की है, उन्होनें अपने शिक्षकों को भी भविष्य में और अधिक प्रयास एवं परिश्रम करते हुये श्रेष्ठ से श्रेष्ठतर परिणाम समाज को देने हेतु अभिप्रेरित और प्रोत्साहित किया, उन्होनें यह भी बताया कि इस प्रकार के परिणाम हमें भविष्य में और अधिक ऊर्जा के साथ और बेहतर करने हेतु अभिप्रेरित करते हैं।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए वाट्सएप चैनल फॉलो कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply