शाहबेरी कांड में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

शाहबेरी कांड में मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से मांगी रिपोर्ट

ग्रेटर नोयडा में हुए शाहबेरी कांड को लेकर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी बेहद गंभीर हैं। मुकदमा दर्ज होने, अफसरों को निलंबित करने और मुआवजा देने के बाद भी जिला प्रशासन से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। दस बिन्दुओं पर रिपोर्ट देने की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा हुआ है। रिपोर्ट आने के बाद मुख्यमंत्री और बड़ी कार्रवाई कर सकते हैं।

शाहबेरी में अवैध इमारतों के गिरने के चलते नौशाद अहमद उर्फ कल्लू निवासी गांव पलिया, पोस्ट शाहगंज, जिला फैजाबाद, शमशाद निवासी गांव पलिया, पोस्ट शाहगंज, जिला फैजाबाद, मोहम्मद मोबिन उर्फ सोनू निवासी गांव पलिया, पोस्ट शाहगंज, जिला फैजाबाद मुजाहिद निवासी पुर्णिया बिहार, शिव कुमार त्रिवेदी निवासी मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, प्रियंका निवासी मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, पंखुड़ी निवासी मैनपुरी, उत्तर प्रदेश, राजकुमारी निवासी मैनपुरी, उत्तर प्रदेश और रणजीत निवासी पश्चिम बंगाल की मृत्यु हो गई थी, इनके शव निकाले जा चुके हैं।

उक्त प्रकरण में 24 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज हुआ है, जिसमें दिनेश, संजीव, गंगा शंकर द्विवेदी, कासिम, श्यामजी पाठक उर्फ सोनू पाठक को गिरफ्तार किया जा चुका है, इन पर रासुका के अंतर्गत भी कार्रवाई की जायेगी। मुख्यमंत्री ग्रेटर नोयडा के पीएम और एपीएम को निलंबित कर चुके हैं। अब मुख्यमंत्री ने जिला प्रशासन से दस बिंदुओं पर विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। माना जा रहा है कि रिपोर्ट के बाद मुख्यमंत्री और भी कार्रवाई कर सकते हैं।

पढ़ें: ग्रेटर नोयडा के पीएम और एपीएम निलंबित, ओएसडी का तबादला

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

पढ़ें: मलबे से तीन शव निकाले, नामजद मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार

Leave a Reply