यौन उत्पीड़न और मारपीट की शिकार छात्रा की उपचार के दौरान मौत

यौन उत्पीड़न और मारपीट की शिकार छात्रा की उपचार के दौरान मौत

बदायूं जिले में 13 अक्टूबर को एक युवती का यौन उत्पीड़न किया था एवं उसके साथ मारपीट की गई थी। डॉक्टर ने उपचार में लापरवाही बरती, जिससे घायल युवती की हालत बिगड़ती चली गई। हालत गंभीर होने पर युवती को बरेली ले जाया गया, जहाँ युवती ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। अब आरोपी मृतका के भाई पर समझौते का दबाव बना रहे हैं।

मृतका के भाई ने बरेली रेंज के आईजी डीके ठाकुर से मुलाकात की और शिकायत करते हुए आरोप लगाया कि बदायूं जिले के बिल्सी थाना क्षेत्र में स्थित गाँव पहाड़पुर में 13 अक्टूबर को उसकी बहन का गांव के ही 4 लोगों ने यौन उत्पीड़न किया और जब उसने इसका विरोध किया तो, उसे लाठी-डंडों से पीटा, उसका सिर दीवार में मार दिया। मृतका के भाई का कहना है कि घायल बहन को वह बिल्सी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर ले गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद घर जाने को कह दिया गया, जबकि उसकी खराब थी। हालत गंभीर होने पर घायल को बरेली जिला अस्पताल लाया गया, जहां इलाज के दौरान सुबह उसकी मौत हो गई। मृतका के भाई का आरोप है कि अब हत्यारे समझौते का दबाव बना रहे हैं, उसकी भी जान को खतरा है।

उक्त प्रकरण में आईजी डीके ठाकुर ने बदायूं के एसएसपी को निर्देश दिया है कि नामजदों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करें, साथ ही कोई और भी घटना में संलिप्त पाया जाये तो, उसके विरुद्ध भी कार्रवाई करें और आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में आरोप पत्र दाखिल करवायें। बता दें कि मृतका ग्रेजुएट (तृतीय वर्ष) की छात्रा थी। परिवार में कोहराम मचा हुआ है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया गया है।

(गौतम संदेश की खबरों से अपडेट रहने के लिए एंड्राइड एप अपने मोबाईल में इन्स्टॉल कर सकते हैं एवं गौतम संदेश को फेसबुक और ट्वीटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं, साथ ही वीडियो देखने के लिए गौतम संदेश चैनल को सबस्क्राइब कर सकते हैं)

Leave a Reply